प्रयागराज में अलविदा जुमा की नमाज शांतिपूर्ण के साथ हुई अदा

प्रयागराज। जिले के नैनी स्टेशन रोड स्थित जामा मस्जिद ईदगाह में अलविदा जुमा की नमाज शांति पूर्वक के साथ अदा की गई। जिसमें हजारों की संख्या में नवाजियों ने नमाज पढ़ी। और इसी के साथ ही साथ नमाजियों ने पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुए बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की।

 
नैनी कस्बा चौकी इंचार्ज विपिन कुमार वर्मा के साथ एसपीओ टीम के प्रभारी अभयराज सिंह अपने टीम के साथ डटे रहे यातायात व्यवस्था एवं भीड़ नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने में। इस मौके पर नैनी ईदगाह के कार्यकर्ता व समाजसेवी नाजिम खान ने कहा कि मस्जिद में मुल्क की तरक्की और आपसी भाईचारा के लिए दुआ किया गया। शुक्रवार को अलविदा जुमा को भी लेकर के साथ मस्जिद में इफ्तार का भी आयोजन किया गया है। 

इसके साथ ही साथ जितने भी दूर-दराज से आए हुए मेहमान रहते हैं उन सभी को रोजा इफ्तार कराया जाता है, बिना किसी भेदभाव बिना किसी रूकावट के। यह ईदगाह नैनी क्षेत्र का प्रमुख ईदगाह है। इस्लामी भाषा में इसको मैन मरकज कहा जाता है। इस मौके पर मस्जिद के नायब इमाम हाफिज अनस साहब ने कहा कि नैनी ईदगाह की खासियत यह है कि इस ईदगाह में नैनी के आसपास के सभी गांव के लोग नमाज पढ़ने आते हैं। इंशाल्लाह इसी ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज सुबह 8: बजे अदा की जाएगी। इस मौके पर कारी अयूब अहमद साहब, आलिम साहब, हाफिज मोहम्मद अनस, हाजी हलीम, हाशिम खान, मोहसिन खान, शहजाद खान, अमन, अरशद, इस्तियाक, मुजफ्फर, मोहम्मद गुलफाम, जग्गू, विकी मस्जिद के आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई