खेकड़ा। नगर पंचायत रटौल के मदरसा अबूबकर सिद्दीक में सालाना जलसे का आयोजन किया गया जिसमे तकरीर करते हुए मौलाना जाकिर कासमी ने कहा कि दीनी तालीम के साथ-साथ दुनियावी तालीम भी जरूरी है आज मदरसे के बच्चे अच्छी तालीम लेकर अच्छे पढ़ लिखकर सरकारी सेवाओ मे अपना योगदान दे रहे है।दरशल रटौल स्थित मदरसा अबूबकर सिद्दीक में एक दिवसीय सालाना जलसे का आयोजन किया गया जिसमे दिन मे महिलाओ के लिए इस्तमे का आयोजन हुआ और इस मौके पर तकरीर करते हुए आलिमा समरीन ने कहा कि महिलाओ के लिए पर्दा जरूरी है इस लिए महिलाओ को परदे में रहना चाहिए इसके अलावा रात्रि में जलसे में बोलते हुए मौलाना खालिद ने कहा कि आज मदरसो मे दीनी तालीम के साथ-साथ हिंदी व इंग्लिश की शिक्षा भी दी जाती है जिसके पढ़ने से बच्चे अपने कैरियर बना सकते है और कहा कि हर बालिक मुस्लिम को पांच वक्त की नमाज पढ़ना फर्ज है इसलिए नमाज कभी नही छोड़नी चाहिये। वही मदरसा के खादिम हाजी चौधरी साकिर ने कहा कि यह भारत देश हमारा है और हम हर भारतवासी को भाई भाई की तरह आपस मे मिलजुल कर रहना चाहिए।रटौल गांव निवासी चौधरी हकीकत ने रटौल में इस्थित पांचो मदरसो मे 50-50 गज के प्लाट दान किये।जिसकी सराहना मौलानाओं ओर ग्रामीणों ने करते हूए कहा कि अंदाज करने वालों को ऊपरवाला कई गुना ज्यादा जायदाद देता है।
खबरें और भी हैं...