भर्ती देरी से नाराज युवाओं को आलोक राज का फनी जवाब, बोले- शादी से पहले नौकरी जरूरी

जयपुर : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने अभ्यर्थियों से पहले नौकरी में पक्के होने के बाद ही शादी का लड्डू खाने की सलाह दी है। बोर्ड द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थियों की भविष्‍य को लेकर चिन्‍ताओं को दूर करते हुए आलोक राज ने हल्‍के फुल्‍के अंदाज में समझाते हुए कहा क‍ि प्रेशर में शादी यानी बरबादी ही बरबादी, इसलिए शादी में नो जल्दीबाजी।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज को सोशल मीडिया पर टैग करते हुए बुधवार को चेतन नाम के युवक ने भर्ती परीक्षा को लेकर सवाल पूछा था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि कनिष्ठ अनुदेशक के जब एक साथ 10 ट्रेड का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा सकते हैं। तो सर बची 6 ट्रेड का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन क्यों नहीं करवा सकते है। इस तरह अगर आप टाइम लगाते रहे, तो ये भर्ती तो 5 साल में जा कर पूरी होगी। सर हम लोगों की तरफ देखा करो। बेरोजगारी में कितने ताने सुनने पड़ते हैं। ऊपर से शादी का प्रेशर भी है मालिक।

जिसपर आलोक राज ने चेतन को समझाते हुए लिखा कि चेतन जी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की डेट और प्रोसेस संबंधित विभाग तय करता है। ताने मारने, कहने के पैसे नहीं लगते है, और कुछ तो लोग कहेंगे। शादी का लड्डू खाओ पर पहले नौकरी में पक्के तो हो जाओ। प्रेशर में शादी यानी बरबादी ही बरबादी, इसलिए शादी में नो जल्दीबाजी। ये बताओ अपने यार – दोस्तों को। आलोक राज के इस जवाब को अब सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

इसके साथ ही शंकर डूडी नाम के युवक ने पशु परिचर भर्ती में नॉर्मलाइजेशन को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कि आपने नॉर्मलाइजेशन करके मेरी शादी के रास्तों को हमेशा के लिए बंद कर दिया है। जिस पर जवाब देते हुए आलोक राज ने कहा कि भोलेनाथ जी पर आस्था रखो, आपका विवाह रचेंगे।

इससे पहले मंगलवार को पदम जैैन नाम के अभ्यर्थी के सवाल के जवाब में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा सबसे पहले सारे जेइएन भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 1 अगस्त तक, माइंस डिपार्टमेंट का रिजल्ट 8 अगस्त तक, जेटीए भर्ती का रिजल्ट 15 अगस्त तक या उससे और भी जल्‍दी और जेल प्रहरी भर्ती का रिजल्ट 20 अगस्त निकालने की तैयारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बाइक पर खड़े होकर किया खतरनाक स्टंट 2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप