किसान कल्याण केन्द्र भवन के निर्माण में अनियमितता का लगा आरोप

अनियमितता की भेंट चढ़ा भवन 

सुलतानपुर। किसानों के कल्याण को लेकर किसान कल्याण केंद्र भवन के निर्माण में बड़ी अनियमितता सामने आई है। ग्रामीणों की शिकायत पर अनियमितता की पुष्टि होने के बाद भी कार्यदाई संस्था की कुम्भकर्णी नींद टूटने का नाम नही ले रही है।

 मामला बिकास खण्ड धनपतगंज के अतरसुमा कला  का है।  जहां किसानों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं देने के लिये किसान कल्याण केंद्र का निर्माण स्वीकृति हुआ तो किसानों की खुशी का ठिकाना न रहा। 84 लाख की स्वीकृति लागत से निर्माण शुरू होते ही ठेकेदार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ओम प्रकाश पाण्डेय, देवीप्रसाद पाण्डेय, राज शेखर सिंह, राजेन्द्र मिश्र, राम प्रकाश पाण्डेय ने मामले की शिकायत उप कृषि निदेशक से कर उक्त भवन के निर्माण में मानक की अनदेखी का आरोप लगाते हुए दिनांक 15 दिसम्बर को शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि ग्रामीणों की शिकायत पर उप कृषि अधिकारी के निर्देश पर कार्यालय के अवर अभियंता ने जब जांच की तो उक्त निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितता की पुष्टि हुई। जिसकी रिपोर्ट उप कृषि निदेशक को देकर जांच अधिकारी ने अवगत कराया। जांच रिपोर्ट का संज्ञान लेकर उप कृषि निदेशक ने अधिशाषी अभियंता उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी संघ को पत्र लिखकर कड़ी चेतावनी दी तो कार्यदाई संस्था में हड़कम्प मच गया। लाखांे के घोटाले में शामिल ठेकेदार पर कार्यवाही के बजाय जिम्मेदार महकमा बचाने में लगा है उधर शिकायत के बाद भी कार्यवाही न होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। इस बावत उप कृषि निदेशक सदानंद चौधरी ने बताया कि अनियमितता की बात सही है। कार्यदाई संस्था को कड़ी चेतावनी दी गयी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन