बीजेपी विधायक के काफिले पर हुआ कथित हमला, फेंका गया गोबर

उत्तर प्रदेश विधानसभा के मद्देनजर तमाम राजनीतिक दलों के उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जुटे हैं. कई जगहों पर कुछ प्रत्याशियों का विरोध देखने को भी मिला. ताजा मामला बीजेपी उम्मीदवार और विधायक सहेंद्र रमाला के काफिले पर हमले का है. मंगलवार को बागपत के छपरौली में बीजेपी विधायक के काफिले पर कथित हमला हुआ. बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि काफिले पर गोबर फेंका गया. यही नहीं पथराव भी किया गया. 

बीजेपी नेताओं ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में जुलूस निकाला जा रहा था जब वाहनों पर गोबर और गोबर के उपले फेंके गए. 

आरोप है कि बीजेपी उम्मीदवार के काफिले पर पथराव किया गया. यही नहीं जब काफिला रालोद कार्यालय के पास पहुंचा तो रालोद कार्यकर्ताओं ने झंडा लहराकर विरोध किया, जिससे दोनों पक्षों में विवाद हो गया. 

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया. थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने घटना की पुष्टि की है लेकिन कहा कि उन्हें अभी तक इसकी विस्तृत रिपोर्ट नहीं मिली है. एसएचओ ने कहा कि पुलिस द्वारा की गई फोटोग्राफी के आधार पर दोषियों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

खबरें और भी हैं...

मिल्कीपुर में करीब 66 फीसदी मतदान, पिछली बार के मुकाबले छह फीसदी अधिक

उत्तरप्रदेश, अयोध्या, उत्तर प्रदेश चुनाव, बड़ी खबर

मिल्कीपुर उपचुनाव : ‘तू-तू मैं-मैं’ ने पकड़ा तूल, भाजपा बूथ एजेंट बोले – कराऊंगा F.I.R.

उत्तरप्रदेश, अयोध्या, उत्तर प्रदेश चुनाव, चुनाव, प्रदेश

Milkipur Upchunav 2025 : आखिर क्यों देरी से हुआ मिल्कीपुर उपचुनाव, भाजपा की जीत से जुड़ा है राज

उत्तरप्रदेश, अयोध्या, उत्तर प्रदेश चुनाव, चुनाव, प्रदेश, बड़ी खबर, भास्कर +

मिल्कीपुर उपचुनाव : एक बजे तक 29.86 प्रतिशत मतदान, धीमी गति से हो रही वोटिंग

प्रदेश, अयोध्या, उत्तर प्रदेश चुनाव, उत्तरप्रदेश, चुनाव

अपना शहर चुनें