
- दो पार्टियों के पदाधिकारियों ने DM को सौंपा शिकायती पत्र
- 3.5 करोड़ की लागत से बाउंड्री बनने की कही बात
- DM ने मामले को लेकर CMO को सौंपी जांच
बहराइच। जिले के जिला अस्पताल में निर्माण हो रही बाउंड्री को लेकर भारी भ्रष्टाचार का आरोप सामने आया है। आरोप है कि 3.5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली बाउंड्री का निर्माण पुरानी दीवार पर किया जा रहा है, जो कि 1960 में बनी थी। इस पर सीमेंट के जरिए पुरानी दीवार को छुपाने का आरोप भी लगाया गया है।
यह शिकायत दो राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों – अपना दल (एस) और राष्ट्रीयवादी कांग्रेस पार्टी – ने DM को एक शिकायती पत्र सौंपकर की है। उनका कहना है कि पुरानी दीवार को ठीक से ढकने की बजाय, नए निर्माण के नाम पर काम किया जा रहा है, जो कि गलत है। दोनों दलों ने मामले की जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
इसके बाद DM ने CMO को मामले की जांच करने के लिए निर्देश दिए हैं। यह मामला बहराइच शहर स्थित जिला अस्पताल से जुड़ा हुआ है और फिलहाल जांच प्रक्रिया जारी है।












