
औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के थाना अयाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न और जबरन गर्भपात का गंभीर मामला सामने आया है। क्षेत्र की निवासी स्मिता सिंह ने अपने पति और ससुरालीजनों के खिलाफ मारपीट, दहेज की अतिरिक्त मांग और जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता द्वारा थाना आयाना में दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार उसकी शादी 4 मार्च 2024 को शशांक तिवारी निवासी सरायमीता, थाना पनकी, कानपुर नगर से हुई थी। विवाह में परिवार द्वारा पाँच लाख रुपये नकद, सोने–चाँदी के आभूषण, घरेलू सामान और टाटा पंच कार समेत भारी दहेज दिया गया था।
स्मिता ने बताया कि शादी के कुछ महीनों बाद गर्भवती होने की जानकारी देने पर ससुरालीजन अतिरिक्त 10 लाख रुपये की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर पति शशांक, ससुर विनोद, सास बेबी तिवारी सहित अन्य परिजनों ने उससे मारपीट, धमकी और मानसिक उत्पीड़न शुरू कर दिया। तहरीर में आरोप है कि 25 मई 2024 को उसे डॉक्टर दिखाने के बहाने नौबस्ता ले जाया गया, जहाँ बिना लेबल की दवा जबरन खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया गया।
पीड़िता का कहना है कि गर्भपात के बाद भी प्रताड़ना जारी रही और 4 जुलाई 2025 को उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। वर्तमान में वह मायके में रह रही है और लगातर मिल रही धमकियों से मानसिक रूप से तनाव में है।
स्मिता ने सभी आरोपितों के खिलाफ कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्याय की मांग की है। अयाना थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : सीतापुर : पिंजरे में फंसा आदमखोर तेंदुआ, एक महीने से दहशत में थे ग्रामीण















