मुकेश शर्मा
सिकंदराबाद। औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक पेस्टीसाइड फैक्ट्री से जहरीला पानी निकलने से गोवंश की मौत का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।
ग्रामीणों के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र स्थित गांव गोपालपुर में एक पेस्टीसाइड बनाने की फैक्ट्री पर ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त फैक्ट्री से जहरीला पानी बाहर निकलता है। जिससे ग्रामीणों का रहना दूभर हो गया है। यहां से दुर्गंध आती रहती है ।साथ ही वहां घूमने वाले आवारा गोवंश की नाले में बहने वाले पानी को पीने से मौत भी हो जाती है। आरोप है कि शुक्रवार की सुबह एक आवारा गोवंश ने दूषित पानी पी लिया जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व में भी जहरीला पानी पीने से गोवंश की मौत हो चुकी है। लेकिन शासन प्रशासन एक ऐसी फैक्ट्रियों पर कोई कार्रवाई नहीं करता है।सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी शिवम तोमर ने बताया कि ग्रामीणों का आरोप है कि पेस्टिसाइड फैक्ट्री से निकलने वाले पानी को पीने से एक गोवंश की मौत हो गई है। पशु चिकित्सक को बुलाकर पीएम की कार्रवाई की जा रही है।
खबरें और भी हैं...
दीपोत्सव 2024: अयोध्या में दीपों की रोशनी, राम की वापसी का ऐतिहासिक पल
उत्तरप्रदेश, अयोध्या, बड़ी खबर
मुख्यमंत्री पहुंचे अयोध्या, प्रतीकात्मक पुष्पक विमान से आए प्रभु श्रीराम का किया तिलक
उत्तरप्रदेश, अयोध्या, बड़ी खबर