इलाहाबाद बैंक हो रहा सोशल डिस्टेंस आदि का पालन, वहीं दो अन्य बैंक उड़ा रहे हैं…

शकील अंसारी

नानपारा/बहराइच l इलाहाबाद बैंक नानपारा की शाखा गुरु गुट्टा में कोविड-19 महामारी को लेकर देश में चल रहे लॉक डाउन के नियमों अनुपालन शत प्रतिशत हो रहा है बैंक के ग्राहकों को धूप से बचने के लिए शामियाना लगवाया गया है एक स्टाफ को सैनिटाइजर लेकर बैठाया गया है और सभी जगह सोशल डिस्टेंस की सीमा रेखा के गोले बनाकर उनमें अलग-अलग लोगों को खड़ा किया गया है जिसका नंबर आता है उसकी सेवा बैंक करता है यहां पुलिस की भी व्यवस्था है जो लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करा रही है लॉक डाउन के संबंध में बैंक प्रबंधक सौरभ सिंह से नियमों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सभी नियमों का पालन कराया जा रहा है खाताधारकों के लिए शामियाना लगाया गया है l

https://youtu.be/pHhonBKMSdU

सैनिटाइजर की व्यवस्था है सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जा रहा है मार्क्स रुमाल या गमछा लगाने को कहा जा रहा है जो भारत सरकार की गाइडलाइन आती रहेगी उसी के अनुसार कार्य किया जाएगा बैंक प्रबंधक ने कहा कि कुछ लोगों ने सरकार द्वारा आई सहायता राशि वापस जाने की अफवाह फैलाई थी जिसको लेकर बैंक में काफी भीड़ हो गई थी हम सभी खाताधारकों को आश्वस्त करते हैं कि किसी के भी खाते में सरकार द्वारा आई हुई सहायता राशि वापस नहीं जाएगी और ना ही किसी दूसरे को दिया जाएगा जिसका पैसा होगा उसी को मिलेगा खाता धारक धैर्य रखें l

*दो बैंकों में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंस का पालन*

नानपारा इमामगंज बाईपास चौराहा के आसपास आर्यव्रत ग्रामीण बैंक काकरी शाखा एवं इलाहाबाद बैंक कोटवा शाखा में वैश्विक महामारी लॉक डाउन के समय पैसा लेने गए गरीब जरूरतमंद लोगों को इस भीषण गर्मी में धूप में खड़े रहकर या बैठकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है आर्यव्रत बैंक मैं पैसा लेने आए खाताधारकों को खुली धूप में बैठाया गया और वहां पर साफ-सफाई बिल्कुल नहीं दिखी कूड़े के बीच बैठे महिला पुरुष नजर आए यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखी सेनीटाइजर भी नहीं है एवं मार्क्स का प्रयोग बहुत कम देखा गया जबकि मार्क्स को अनिवार्य बताया गया है ठीक इसी तरह इलाहाबाद बैंक शाखा कोटवा के द्वार पर भी काफी भीड़ लगी थी सोशल डिस्टेंस का किसी को ख्याल नहीं था जबकि वहां पर एक सिपाही था मौन धारण किया था बैंक के सामने से अधिकारी निकलते हैं परंतु को ध्यान नहीं दे रहे है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें