
महोबा। माैसम विभाग ने जनपद में अत्याधिक बारिश हाेने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। जिलाधिकारी ने भी लाेगाें काे सर्तकर्ता बरतने काे कहा है। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विभाग के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक के साथ ही सभी बोर्डों से संबद्ध कक्षा आठ तक के विद्यालयों छह अगस्त को अवकाश घोषित किया है। आज भी स्कूलों में अवकाश है, जिसकी सूचना विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों को पहले ही दे दी थी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा ने मंगलवार काे बताया कि जनपद में मौसम विभाग के द्वारा अत्यधिक बारिश का अलर्ट किया गया है। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन समस्त परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा एक से कक्षा आठ तक के बच्चों का आज मंगलवार और बुधवार को अवकाश घोषित किया गया है। समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को इस निर्देश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर में आज होगा कुछ बड़ा? सीएम उमर अब्दुल्ला बोले- ‘शांति रहें, कुछ बुरा नहीं होगा’