सुभारती में हुआ आँल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ

लियाकत मंसूरी

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के मांगल्या प्रेक्षागृह में एसोसिएशन आँल इंडियन यूनिवर्सिटी की ओर से आँल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप का रंगारंग शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा. जीके थपलियाल के साथ विशिष्ट अतिथि ब्रिगेडियर जेएस सरन, पैरा ओलम्पियन दीपेन्द्र सिंह गिल एवं सुभारती विवि की खेल समिति के अध्यक्ष एवं शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डा. संदीप कुमार ने मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज ने आॅल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप की सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। कुलपति मेजर जनरल डा. जीके थपलियाल मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह को पौधा भेंट करके उनका स्वागत किया। इसके साथ ही सभी अतिथियां का स्वागत पौधा भेंट करके प्रकृति बचाओं संकल्प के साथ किया गया। मुख्य अतिथि मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मेरठ की क्रांतिधरा हमेशा से देश के लिये गौरव का केन्द्र रही है। उन्होंने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती और जिस प्रकार चंद्रो व प्रकाशी दादी ने अपनी शूटिंग प्रतिभा से देश का नाम रोशन किया है, इसी प्रकार सभी प्रतिभागियों को अपनी योग्यता से देश का नाम रोशन करना चाहिए। सुभारती विश्वविद्यालय की खेल समिति के अध्यक्ष एवं शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डा. संदीप कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्हांने बताया कि आॅल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में देशभर के 205 विश्वविद्यालयों से 1200 से अधिक छात्र-छात्राएं एयर पिस्तौल एवं एयर रायफल महिला एवं पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे है। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डा. अतुल कृष्ण एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज के निर्देशन में विश्वविद्यालय खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करके युवाओं की प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रहा है। खेल के क्षेत्र से डा. बरखा भारद्वाज, मुकेश चौधरी, मनीष बालियान, दीपक सूरी, फरीदुद्दीन, विक्रम सिंह, अभिषेक वशिष्ठ, जय मेहता, वेदप्रकाश, रमेश शर्मा की विशेष उपस्थिति रही। फाइन आर्ट एवं योगा कॉलिज के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच का संचालन डा. नीरज कर्ण सिंह ने किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें