अलीगढ़ डी‌ एम ने अक्षय तृतीया, परशुराम जयन्ती व ईद पर जनपदवासियों को दीं हार्दिक शुभकामनाएं

भास्कर समाचार सेवा

अलीगढ़। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने अक्षय तृतीया, परशुराम जयन्ती एवं ईद पर जनपदवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। अपने बधाई संदेश में जिलाधिकारी ने कहा है कि भारतीय संस्कृति में अक्षय तृतीया को अत्यन्त पुण्यदायी तिथि माना गया है। भगवान विष्णु सारी सृष्टि के संरक्षक हैं, इसलिए अक्षय तृतीया की तिथि को भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त है। श्रद्धालुओं द्वारा इस तिथि को भगवान विष्णु के लक्ष्मीनारायण रूप का विशेष रूप से पूजन किया जाता है।
अक्षय तृतीया की तिथि सभी शुभ एवं मांगलिक कार्यों के लिए उत्तम मानी जाती है। इसी तिथि को भगवान परशुराम की जयन्ती भी मनायी जाती है। समाज में धर्म एवं न्याय की स्थापना में महर्षि परशुराम का अतुलनीय योगदान है। उन्होंने कहा कि धर्म और न्याय के मार्ग का अनुसरण करके ही लोक कल्याण एवं लोक मंगल का संकल्प पूरा किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी सावधानियां बरतते हुए आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मिल-जुलकर अक्षय तृतीया, परशुराम जयन्ती एवं ईद का त्योहार मनाए जाने की अपील की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें