अलीगढ़ में कीड़े के काटने से रहस्यमयी मौत! 21 दिनों में 22 लोगों को काटा, विभाग भी हैरान

अलीगढ़। जिले में मडराक क्षेत्र के भकरौली गांव में एक रहस्यमय कीड़ा लोगों में खौफ का माहौल बनाता जा रहा है। पिछले लगभग तीन सप्ताह में इस कीड़े ने कुल 22 व्यक्तियों को काटा है, जिनमें से एक महिला की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन अभी तक इस कीड़े की पहचान नहीं हो सकी है। ग्रामीणों में भय का माहौल है, क्योंकि उन्हें पता नहीं है कि कब और किसे यह कीड़ा काट ले।

मडराक के भकरौली गांव में इस अज्ञात कीड़े को लेकर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। सोमवार को एक किशोरी को भी इसी कीड़े ने काट लिया है। ग्रामीण इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि यह कीड़ा क्या है या कोई अन्य कीट है, और न ही स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी मिल पाई है। सीएमओ के निर्देश पर एक विशेषज्ञ टीम को बुलाया गया, लेकिन वह भी बिना किसी सफलता के लौट गई।

डिप्टी कमिश्नर संजीव रंजन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि वे पता लगाएं कि यह कौन सा कीड़ा या कीट है, जो ग्रामीणों को बार-बार काट रहा है।

पिछले 21 दिनों में गांव में कुल 22 लोग इस अज्ञात कीड़े द्वारा काटे गए हैं, जिनमें से किसी का भी अभी तक पूरी तरह से निदान नहीं हुआ है। एक महिला, मीरा देवी, इस कीड़े के काटने के बाद गंभीर रूप से बीमार हो गई और उसकी मौत हो गई। इस मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीमें गांव पहुंचीं और पूरे क्षेत्र में फॉगिंग कराई, लेकिन घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।

सोमवार को एक और मामला सामने आया। मोहर सिंह के 15 वर्षीय बेटी शिवानी को रात करीब 8:45 बजे घर के बाहर रास्ते में खड़ी थी, तभी किसी अज्ञात कीड़े ने उसके बाएं हाथ पर हमला किया। दर्द और जलन के कारण उसे यह पता चला कि उसे कीड़ा ने काटा है। उसने बताया कि वह कीड़ा न देखकर ही उसने यह महसूस किया। ग्रामीणों का कहना है कि यह कीड़ा कब और किसे काट ले, किसी को नहीं पता। इतने दिनों में कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन सरकारी विभाग अभी तक इस कीड़े की पहचान नहीं कर पाया है।

सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी के निर्देश पर, महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. शुएब की टीम भी गांव पहुंची। उन्होंने पीड़ितों से बातचीत की, लेकिन सीएमओ के अनुसार, सभी मरीज अभी स्वस्थ हैं। विभाग खून या अन्य जांच से यह स्पष्ट नहीं कर पाया है कि वह कौन सा कीड़ा है, जो बार-बार ग्रामीणों को काट रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप भारत-कनाडा के रिश्तों में जमी बर्फ पघली पठानकोट में अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग