अलीगढ़ में हादसा : कंटेनर और पुलिस की कैदी गाड़ी की टक्कर, 4 पुलिस कर्मी व एक बंदी की मौत

अलीगढ़। गुरुवार की सुबह जिले में कंटेनर से कैदियों को ले जा रही पुलिस की गाड़ी की टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें चार पुलिसकर्मी और एक बंदी शामिल हैं।

यह हादसा दिल्ली-आगरा हाइवे पर स्थित रसूलपुर के पास साढ़े नौ बजे के करीब हुआ, जब मुजफ्फरनगर से फिरोजाबाद जेल में बंदी को लेकर जा रहा पुलिस वाहन एक कंटेनर से टकरा गया।

हादसे के विवरण के अनुसार, पुलिस का वाहन जिसमें कुल छह लोग सवार थे, अचानक सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गया। इस दुर्घटना में मौके पर ही चार पुलिसकर्मी और बंदी की मौत हो गई, जबकि एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतकों में एसआई राम सजीवन, हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह, हेड कांस्टेबल रघुवीर सिंह, चालक चंद्रपाल सिंह शामिल हैं। घायल पुलिसकर्मी का उपचार चल रहा है।

मृतकों की पहचान ग्राम बिर्रा थाना सासनी, हाथरस के हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह, ग्राम कूपा थाना सादाबाद, हाथरस के हेड कांस्टेबल रघुवीर सिंह, और मानागढ़ थाना नौहझील, मथुरा के चालक चंद्रपाल सिंह के रूप में हुई है। घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

पकड़ी गई बंदी, गुलशन, जो मुजफ्फरनगर के सिकरी, भोपा निवासी हैं, को गैंगस्टर और हत्या के मामलों में आजीवन कारावास की सजा हुई थी। वह फिरोजाबाद जेल में बंद था और आज उसकी पेशी के लिए मुजफ्फरनगर ले जाया जा रहा था। हादसे में उसकी भी मौत हो गई।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड हादसा : उत्तरकाशी में यात्री हेलीकॉप्टर क्रैश, 4 की मौत, 2 घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें