
Aliganj : थाना नयागांव क्षेत्र के ग्राम नगरिया में मंगलवार की शाम 19 वर्षीय युवती के साथ गाँव का ही एक युवक दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा था। विरोध करने पर उसने धारदार हथियार से हमला कर जान से मारने की कोशिश की। सूचना मिलने पर परिजनों ने घायल युवती को सीएचसी अलीगंज में भर्ती कराया, जहां से जिला चिकित्सालय एटा रेफर किया गया। गंभीर हालातों के कारण चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं, थाना पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है और फिलहाल कोई जानकारी देने को तैयार नहीं है।
घटना के दौरान युवती, सोनी (काल्पनिक नाम), बीती शाम शौच के लिए खेत गई थी। गांव का ही एक युवक, जो पहले से छुपा हुआ था, उसने उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास किया। युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने गडसा से सिर पर कई बार वार किया। हमले को रोकने के लिए युवती ने अपने हाथों से वार को रोका, जिससे उसकी अंगुलियां कट गईं और सिर पर गंभीर चोटें आईं। हमलावर लगातार जान से मारने की नीयत से हमला करता रहा।
युवती की चीख-पुकार सुनकर उसका भाई उदय मौके पर पहुंचा। आरोपी ने उसे देखते ही वहां से भागने की कोशिश की। परिजन और भाई युवती को घायल अवस्था में थाना नयागांव ले गए। पुलिस ने उसे खून में लथपथ देखा और तुरंत सीएचसी अलीगंज में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर पाई और उसे एटा के हायर सेंटर रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में हालत नियंत्रण में न होने पर घायल युवती को अलीगढ़ हायर सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
युवती के भाई ने बताया, “मेरी बहन शौच के लिए खेत गई थी, तभी आरोपी छुपकर बैठा था और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसने गडसा से जान से मारने की नीयत से कई बार वार किया। इसके कारण मेरी बहन की हाथ की अंगुलियां कट गईं और सिर पर गंभीर घाव हुए। जब मैं मौके पर पहुंचा तो आरोपी भाग गया। हमने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने सहयोग नहीं किया। बाद में उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए उसे सीएचसी में भर्ती कराया और फिर एटा से अलीगढ़ हायर सेंटर लाया गया।”










