कलंक : दिलचस्प है इस एक्ट्रेस का शाही लुक, मिनटों में हुआ पोस्टर वायरल

करण जौहर की फिल्म ‘कलंक’ से आलिया भट्ट का पहला लुक जारी हो गया है. माधुरी दीक्षित ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अभिनेत्री की पहली झलक साझा की है. मनमोहिनी के रूप में आलिया की यह तस्वीर बहुत खूबसूरत है. दुल्हन की तरह सजी नजर आ रही है. नाक में नथनी पहनें, माथे पर मांग टिका लगाए, कानो में बड़े बड़े झुमके, गले में भारी गहनें, उनकी ख़ूबसूरती को बयां कर रहे है.

https://www.instagram.com/p/BuvFPAFn7ns/?utm_source=ig_embed

आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है और इस उपलक्ष्य में मेकर्स फिल्म की लीड एक्ट्रेसस का लुक साझा कर रहे हैं. इससे पहले  7 मार्च को याने कल वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त का लुक जारी किया गया था.

कलंक में दिलचस्प है आलिया भट्ट का शाही लुक, पोस्टर आते ही वायरल

संजय दत्त फिल्म में बलराज चौधरी का किरदार निभाएंगे. वरुण धवन ‘जफ़र’ की भूमिका निभा रहे है और आदित्य रॉय कपूर देव चौधरी का किरदार निभा रहे है. ‘कलंक’ को 1940 के दशक की कहानी पर बनाया गया है, माधुरी एक दरबारी की भूमिका निभाती नजर आएंगी. वहीं इस फिल्म में लम्बे समय बाद आप संजय दत्त के साथ माधुरी की जोड़ी देख पाएंगे.

कलंक में दिलचस्प है आलिया भट्ट का शाही लुक, पोस्टर आते ही वायरल

इस फिल्म को करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रही है और अभिषेक वर्मन निर्देशन की भूमिका निभा रहे है. फिल्म की शूटिंग पिछले साल अप्रैल में शुरू हुई थी. इसे मुंबई, कारगिल, हैदराबाद और चंदेरी में फिल्माया गया है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें