एलेक्स हेल्स ने रचा इतिहास, टी-20 क्रिकेट में 1500 चौके जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने टी-20 क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 में लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए हेल्स ने टी-20 फॉर्मेट में 1500 चौकों का आंकड़ा छू लिया है। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।

टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ जड़ा ऐतिहासिक चौका

25 जून को लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें हेल्स ने भले ही सिर्फ 5 रन बनाए, लेकिन इस छोटी पारी में 1 चौका जड़कर उन्होंने यह ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर लिया।

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज:

रैंकखिलाड़ीचौके
1एलेक्स हेल्स1500
2जेम्स विंस1373
3डेविड वॉर्नर1364
4विराट कोहली1210
5बाबर आज़म1196

एलेक्स हेल्स के टी-20 करियर के आंकड़े:

  • मैच: 501
  • रन: 13,735
  • औसत: 29.85
  • अर्धशतक: 86
  • शतक: 7
  • सर्वोच्च स्कोर: नाबाद 119 रन

हेल्स टी-20 क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उनसे आगे सिर्फ वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 463 मैचों में 14,562 रन बनाए हैं।

मौजूदा MLC सीजन में फ्लॉप रहे हेल्स

हालांकि, MLC 2025 के मौजूदा सीजन में एलेक्स हेल्स का प्रदर्शन फीका रहा है। उन्होंने अब तक 5 मैचों में सिर्फ 37 रन बनाए हैं। लेकिन इसके बावजूद, उनके नाम टी-20 इतिहास में ये बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें