अलर्ट : मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत 22 राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी, राजस्थान में हीटवेव की आशंका

मौसम विभाग ने सोमवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत 22 राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है। झारखंड के कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं, जबकि ओडिशा में बिजली गिरने की आशंका है। राजस्थान-तेलंगाना के कुछ इलाकों में हीटवेव और गुजरात में उमस भरी गर्मी हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक, इस हफ्ते पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और जम्मू एवं कश्मीर के तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, सोमवार से राजस्थान के पश्चिमी जिलों में हीटवेव का नया दौर शुरू होगा।

इससे तापमान में 4 से 6 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। जोधपुर, बीकानेर और शेखावाटी संभाग में भीषण लू चलने की आशंका है। इस दौरान पाकिस्तान बॉर्डर के लगे इलाकों में तापमान 46 डिग्री तक जा सकता है।

दिल्ली-NCR के लोगों को फिर से 40 डिग्री की गर्मी का सामना करना होगा। बीते दिनों आंधी-बारिश से तापमान गिर गया था। सोमवार को तापमान 39 डिग्री के आसपास रहेगा, जबकि मंगलवार को 40 डिग्री के पार पहुंच जाएगा।

16 से 18 अप्रैल तक दिल्ली-NCR में भीषण गर्मी हो सकती है। मौसम विभाग ने इन तीन दिनों के लिए हीट वेव का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तापमान 41 डिग्री तक रह सकता है।

दिल्ली में 15 साल में दूसरी बार अप्रैल में लू मौसम विभाग के अनुसार, बीते 15 साल में यह दूसरा मौका है जब अप्रैल में ही दिल्ली के लोग लू का सामना कर रहे हैं। दिल्ली में साल 2011 के बाद 2022 में 8 से 11 अप्रैल तक लू चली थी। इस बार दिल्ली-NCR में अप्रैल में लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर है या सामान्य से 4.5 डिग्री ज्यादा है तो उसे लू की स्थिति माना जाता है। सामान्य से 6.5 डिग्री ज्यादा तापमान होने पर गंभीर लू की स्थिति (सीवियर हीटवेव) मानी जाती है। अभी तक अधिकतम तापमान कई बार सामान्य से 4.5 डिग्री से ऊपर जा चुका है।

अब राज्यों के मौसम का हाल…

राजस्थान: फिर तेज गर्मी, पाकिस्तान से लगे इलाकों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है

राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव खत्म होने के साथ गर्मी फिर से तेज होने लगी है। रविवार को बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, बीकानेर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। सबसे ज्यादा गर्मी बाड़मेर में रही। मौसम विभाग के अनुसार, 17 अप्रैल तक आधे से ज्यादा शहर हीटवेव की चपेट में आ सकते हैं। कुछ शहरों में पारा 46 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर जा सकता है।

MP: पूर्वी हिस्से में बारिश, बाकी में तेज गर्मी; रीवा समेत 11 जिलों में आज बारिश-आंधी का अलर्ट

मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से के 11 जिलों में सोमवार को हल्की बारिश हो सकती है। इनमें रीवा, सतना, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर शामिल हैं। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा और गर्मी बढ़ेगी। 16-17 अप्रैल को कई जिलों में लू का अलर्ट है।

छत्तीसगढ़: 7 जिलों में यलो अलर्ट: गरज-चमक के साथ पड़ेंगी बौछारें, 19 जिलों में बूंदाबांदी

छत्तीसगढ़ के 7 जिले बेमेतरा, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कोरबा, मुंगेली के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं 19 जिलों में बूंदाबांदी के आसार हैं। 2 दिन बाद पारा 2 डिग्री तक गिर सकता है। इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

UP: 27 जिलों में बारिश का अलर्ट, 24 घंटे में 5 डिग्री गिरा पारा, 20-30 की स्पीड से चलेगी हवा

यूपी में मौसम में उलटफेर का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को भी प्रदेश के 27 जिलों में बारिश होगी। साथ ही, कई जिलों में बिजली के साथ ओले भी गिरने की आशंका है। सोमवार सुबह पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बादल छाए हैं। 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल रहीं है।

बिहार: आंधी-बारिश का अलर्ट, 13 शहरों में बूंदाबांदी के आसार; बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत

बिहार के 14 जिलों में आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों से अगले 24 घंटे सतर्क रहने की अपील की है। वहीं, अगले 48 घंटे में प्रदेश के 13 जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान इन जिलों में 35kmph की रफ्तार से हवा चलेगी। बिहार में पिछले एक सप्ताह से मौसम बदला हुआ है। 

हरियाणा: 2 दिन मौसम साफ, गर्मी बढ़ी, रोहतक सबसे गर्म, पारा 38 डिग्री

हरियाणा में 2 दिन तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है। हालांकि पिछले दिनों हुई बारिश का असर मौसम पर जरूर देखने को मिलेगा। 14-15 अप्रैल को तापमान में भी बढ़ोतरी होगी। इसके बाद 16 अप्रैल से गर्मी फिर से अपना असर दिखाना शुरू कर देगी।

पंजाब-चंडीगढ़: 16 अप्रैल से लू का यलो अलर्ट, 18 को कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना

पंजाब और चंडीगढ़ में दो दिन हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। वहीं, अब फिर से मौसम बदलने वाला है। 16 अप्रैल से लोगों को तीन दिन तक लू का सामना करना पड़ सकता है। पिछले 24 घंटे में राज्य के औसत अधिकतम तापमान में 1.3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, हालांकि यह तापमान अभी भी सामान्य के करीब है।

हिमाचल: कल से 4 दिन बारिश, 18-19 को ओलावृष्टि-तूफान की चेतावनी; कई शहरों का तापमान बढ़ा

हिमाचल प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस दोबारा एक्टिव हो रहा है। इसका असर अगले 4 दिन नजर आएगा। मौसम विभाग के अनुसार, कल और परसों (16 व 17 अप्रैल) अधिक ऊंचाई वाले इलाकों बारिश के आसार हैं। मगर 18 और 19 अप्रैल को प्रदेश के ज्यादातर भागों में बारिश होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर