राजस्थान में तेज गर्मी और हीटवेव का अलर्ट जारी

जयपुर : राजस्थान में आज से गर्मी तेज होने की आशंका है। अगले तीन-चार दिन राज्य के आधे से ज्यादा जिलों में हीटवेव चलने और तेज गर्मी पड़ने का अलर्ट दिया गया है। आज दो जिलों में हीटवेव चलने की संभावना है। जो आठ अप्रैल तक जारी रहेगी।

आठ अप्रैल को 23 जिलों में हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी राजस्थान के जिलों में इस दौरान पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचे की आशंका है।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पाकिस्तान-राजस्थान की सीमा पर एक एंटी साइक्लोन बनने और उसके असर से पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ने के कारण अचानक गर्मी तेज होगी। राज्य में कल भी दिनभर तेज गर्मी रही।

जालोर, जोधपुर, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, कोटा और वनस्थली (टोंक) में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर रहा। कल सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर जिले में रहा, जहां पारा 42.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बाड़मेर, कोटा, चित्तौड़गढ़, जोधपुर में कल दिन में हीटवेव भी चली।

राजधानी जयपुर में शुक्रवार दिन का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो यहां के औसत तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। जयपुर में सुबह 10 बजे बाद से ही धूप तेज रही और देर शाम तक तेज गर्मी रही।

शाम सूरज ढलने के बाद हल्की ठंडक हुई, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। जयपुर के अलावा चूरू, धौलपुर में भी कल अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस मापा गया।

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने शनिवार काे बाड़मेर, जैसलमेर जिले में हीटवेव चलने की संभावना जताते हुए इसके लिए दोनों जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। जो छह अप्रैल को आठ जिलों, सात अप्रैल को 19 जिलों और आठ अप्रैल को 23 जिलों में हीटवेव का यलो अलर्ट है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर