लखनऊ। राजधानी लखनऊ में साइबर ठगों का आजकल बड़ा बोलबाला है, वो इसलिये ये हर जगर किसी न किसी को अपना शिकार बना ही लेते है। बता दे ये साइबर ठग किसी को सैन्य अधिकारी बनकर तो किसी को कस्टमर केयर अधिकारी बनकर उनके लाखों रुपये हड़प लिए। जालसाजों ने सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल समेत पांच लोगों को अपना शिकार बनाया है। ठगी के यह मामले गुडंबा, सरोजनीनगर, नाका, चिनहट व गाजीपुर थाना में दर्ज हुए हैं। पुलिस पांचों मामलों को दर्ज कर साइबर क्राइम सेल की मदद से पड़ताल कर रही है।
मकान का विज्ञापन देना पड़ा महंगा
गुडंबा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर स्थित सीमांतनगर निवासी प्रमोद कुमार मौर्या ने एक हफ्ते पहले मकान किराए पर देने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया था। मंगलवार को उनके पास एक नंबर से कॉल आयी। फोन करने वाले ने खुद को सैन्यकर्मी बताते हुए मकान लेने की इच्छा जताई। साथ ही उनके एडवांस की मांग पर एक युवक से फोन पर बात कराई। जिसने खुद को सीनियर सैन्य अधिकारी जोरा सिंह बताया। फिर अपनी आईडी व क्यूआर कोड भेजा।जिसे स्कैन करते ही 64 हजार रुपये खाते से कट गए। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने गुडंबा थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
एप डाउनलोड ने बनाया कंगाल
जौनपुर निवासी सीआईएसएफ जवान उमेश चन्द्र मिश्रा अमौसी में तैनात है। उन्होंने बताया कि उनका बचत खाता एसबीआई की ट्रांसपोर्ट नगर शाखा में है। पिछले गुरुवार को क्रेडिट कार्ड बिल कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर सर्च कर बात की। फोन पर बात करने वाले की बातों में फस कर खाते की पूरी जानकारी दे दी। जिसके बाद खाते से 11,499 रुपये कट गए। सरोजनी नगर पुलिस के मुताबिक हेड कांस्टेबल उमेश चन्द्र मिश्रा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। दूसरी तरफ राजेन्द्र नगर निवासी ओम अग्रवाल के मुताबिक उनका खाता आईसीआईसीआई बैंक में है। गुरुवार को उनके पास बैंक का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर एक युवक ने फोन किया। खाते की जानकारी लेकर एक एप डाउनलोड करायी। उसके बाद उनके खाते से कई बार में 85 हजार रुपये निकल गए। उन्होंने नाका कोतवाली में आईटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
वैरिफिकेशन के नाम पर ठगी
गोमतीनगर के विकल्प खण्ड निवासी सुधा मल्ल के पास पिछले सोमवार को मोबाइल पर वोडाफोन सिम के लिए वैरिफिकेशन के लिए मैसेज आया। मैसेज में कस्टमर केयर नम्बर दिया गया था। साथ ही लिखा था कि 19 रुपये जमा कर दें, वरना चौबीस घण्टे के अंदर सिम कार्ड बंद कर दिया जाएगा। सुधा के फोन करने पर जालसाज ने एक खाता नंबर दिया। जिस पर ऑनलाइन 19 रुपये ट्रांसफर करने के बाद 95,489 रुपये खाते से कट गए। उन्होंने चिनहट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इसी तरह इंदिरा नगर सी-ब्लॉक निवासी रूपेश कुमार सक्सेना से एक युवक ने फोन पर खाते की डिटेल मांग ली। फिर खाते से 96,386 रुपये निकल गए। कस्टमर केयर पर शिकायत करने के बाद रूपेश ने गाजीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज।