
जालौन। कोंच तहसील क्षेत्र के अंडा में वी पैक्स लिमिटेड समिति के सदस्यों ने झांसी के मंडलायुक्त व डीएम को मंगलवार को पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि वर्तमान सचिव नीरज वर्मा ने अपने कार्यकाल में समिति में किसानों की जमा निकासी के कागजों में गलत प्रविष्ट अंकित कर समिति को क्षति पहुंचाई जा रही है।
किसान गोविंद दास का आरोप है कि उसने समिति में अपने खाता में 13 जुलाई 2022 को एक लाख दस हजार रुपये जमा कराया। जबकि सचिव ने एक लाख रुपये लिखे। जिससे उसे दस हजार की क्षति हुई। इसके साथ ही चौकीदार मोहित सिंह की नियुक्ति में भी सही कार्रवाई नहीं की गई। किसानों से ज्यादा रुपये लेकर खाद बीज दिए जा रहे हैं।
वहीं ऋण वितरण भी गलत तरीके से किया जा रहा है। फर्जी वसूली दिखाकर पुन: ऋण देने का काम कर रहे हैं। सदस्य महाराज सिंह, भरत लाल, रामलखन, तुलसीराम, संजय कुमार, गोविंददास, हरीमोहन, राहुल, सचिन परिहार आदि ने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि सचिव को अंडा समिति से हटाकर एसडीएम से जांच कराई जाए।
यह भी पढ़े : ‘तांत्रिक ने कहा था- बच्चे का कलेजा और खून ले आओ, पत्नी को वश में कर दूंगा’, चाचा ने की 6 वर्षीय भतीजे की हत्या