
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से पकड़े संदिग्ध बिलाल खान को लेकर शुक्रवार को एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने खुलासा किया है। वह आतंकी संगठन अलकायदा इन इंडियन सब—कॉटीनेंट (एक्यूआईएस) का सक्रिय सदस्य था। वह लगभग चार हजार पाकिस्तान नंबरों से जुड़ा था।
कानून एवं व्यवस्था पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) एलआर कुमार ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि 15 सितंबर को एटीएस ने सहरानपुर के ग्रात पापरी, तीतरों नकुड़ निवासी बिलाल खान को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वह चार नवंबर से पुलिस रिमांड पर है और उससे पूछताछ और मोबाइल डेटा से कई अहम जानकारियां हासिल हुई हैं।
हिंसात्मक जिहादी सिद्धांतों को कर रहा था प्रचार प्रसार
आईजी ने बताया कि बिलाल कि एक्यूआईएस हैंडलरों के सम्पर्क में रहकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहा था। उसके पास चार हजार पाकिस्तानी नंबर थे, जिनसे वह जुड़ा था। अलकायदा के संस्थापक सदस्यों, ओसामा बिन लादेनव अयमान अल जवाहिरी ने मूलरूप से संभल निवासी आसिम उमर संभली को एक्यूआईएस के भारतीय उपमहादीप का पहला चीफ नियुक्त किया था। वह आसिम उमर संभल से काफी प्रभावित था और हिंसात्मक जिहादी सिद्धांतों को प्रचार प्रसार कर रहा था।
वह आतंकी मंसूबों को पूरा करने के लिए पाकिस्तानियों से जुड़कर
कई देशविरोधी सोशल मीडिया ग्रुपों के जरिए भारत की संवैधानिक सरकार को गिराने की साजिश रच रहा था। वह अपनी पोस्ट में संविधान द्वारा स्थापित संस्थाओं का विरोध करते हुए भारत के विरूद्ध हिंसात्मक जिहाद के माध्यम से युद्ध छेड़ शरिया कानून का राज्य स्थापित करना चाहता था। वह आतंकी संगठन के सक्रिय सदस्य के रूप में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहा था।
सिंदूर आपरेशन में मारे गए आतंकियों को बताया शहीद
जांच में यह बात सामने आई है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंदूर आपरेशन में जितने भी आतंकी मारे गए बिलाल उन्हें शहीद बताकर उनका महिमामंडल करता था। भारतीय सेना को हमेशा अपशब्द कहते हुए उनके विरोध में वीडियो शेयर करता था। पाकिस्तानी सेना के समर्थन से कश्मीर को भारत से आजाद कराने वाले चैट्स और वीडियो भी प्रसारित करता था।
बिलाल ने ले रखी थी शपथ
पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि उसने एक्यूआईएस की बयत (निष्ठा की शपथ) अपने पाकिस्तानी एक्यूआईएस हैंडलर से ले रखी थी। बिलाल ने सोशल मीडिया के जरिए आसिम उमर (प्रथम एक्यूआईएस चीफ) को श्रद्धांजलि देता था कि अगर आप जिहाद के रास्ते पर चलेंगे तो मोरक्कों से लेकर फिलीपींस तक मुजाहिद्दीन आपके समर्थन में खड़े हो जाएंगे। जहां मुजाहिद्दीन का पसीना गिरेगा यहां लोग खून बहा देंगे।
आईजी बोले
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि पुलिस अभिरक्षा रिमांड अवधि में अभियुक्त बिलाल के अन्य साथियों और जिहादी पुलिस गतिविधियों में संलिप्त इसके अन्य सहयोगियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।________________










