अक्षय खन्ना बने ‘असुरगुरु शुक्राचार्य’, महाकाली के फर्स्ट लुक में चौंकाया फैंस को

New Delhi : फिल्ममेकर प्रशांत वर्मा की अपकमिंग मूवी ‘महाकाली’ से एक्टर अक्षय खन्ना का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। इस फिल्म में अक्षय खन्ना ‘असुरगुरु शुक्राचार्य’ के किरदार में नजर आएंगे। फैंस ने उनका लुक देख अमिताभ बच्चन की याद दिलाने वाले कमेंट किए, जो पहले नाग अश्विन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में अश्वत्थामा के रोल में दिखाई दिए थे।

फर्स्ट लुक की तस्वीरों में अक्षय लंबे भूरे बालों और भूरी दाढ़ी के साथ सीरियस अंदाज में दिख रहे हैं। उन्होंने भारी लबादा पहना हुआ है और उनकी आंखों में चांदी जैसी चमक साफ झलक रही है। प्रशांत वर्मा ने इस लुक को साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा:

“देवताओं की छाया में, विद्रोह की सबसे प्रखर ज्वाला उठी। पेश है रहस्यमय #अक्षयखन्ना को #महाकाली के शाश्वत ‘असुरगुरु शुक्राचार्य’ के रूप में।”

फैंस ने जताई उत्सुकता और अमिताभ बच्चन की याद

अक्षय के इस लुक ने फैंस के बीच चर्चा छेड़ दी। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह लुक अमिताभ बच्चन के अश्वत्थामा वाले अवतार की याद दिलाता है। एक फैन ने मजाकिया अंदाज में लिखा:
“अमिताभ बच्चन 40% डाउनलोड हो चुके हैं।”
दूसरे ने कहा:
“कल्कि अनुकुन्ना से अमिताभ।”

अक्षय खन्ना का अहम रोल

सूत्रों के अनुसार, अक्षय खन्ना की भूमिका महाकाली फ्रेंचाइजी में रोमांच और गहराई लाएगी। यह रोल भविष्य में आने वाली कई फिल्मों में भी दिखाई जाएगा। बताया जा रहा है कि उनकी भूमिका फ्रेंचाइजी के यूनिवर्स को और सशक्त करेगी।

फिल्म की कहानी प्रशांत वर्मा ने लिखी और क्रिएट की है, जबकि डायरेक्शन पूजा कोल्लूरु कर रही हैं। फिल्म का प्रोडक्शन आरके दुग्गल, रिवाज दुग्गल और आरकेडी स्टूडियोज मिलकर कर रहे हैं।

‘महाकाली’ फ्रेंचाइजी और PVCU यूनिवर्स

PVCU यूनिवर्स की शुरुआत पिछले साल रिलीज़ हुई ‘हनुमान’ फिल्म से हुई थी, जो सुपरहीरो शैली में जबरदस्त हिट रही। इसके सीक्वल ‘जय हनुमान’ में ऋषभ शेट्टी नजर आएंगे।
‘महाकाली’ इस फ्रेंचाइजी की तीसरी सुपरहीरो फिल्म है, जो देवी काली पर आधारित है। इसके यूनिवर्स में अधीरा, भगवान इंद्र (दसारी कल्याण) और Mokshagna Teja की अनाम फिल्म भी शामिल हैं।

इस फ्रेंचाइजी ने भारतीय सुपरहीरो फिल्मों की दुनिया में नई पहचान बनाई है और ‘महाकाली’ के फर्स्ट लुक के साथ ही फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें