
अक्षय कुमार हमेशा से ही अपनी दरियादिली के लिए मशहूर रहे है. जब भी कोई भी समाज में मुसीबत में होता है तो वो उसकी मदद के लिए जरुर आगे आते है और उन्हें आगे आते हुए आपने कई दफा देखा भी होगा. हाल ही में भी ऐसा ही एक किस्सा देखने में आया. हाल ही में अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल के साथ में रेस्टोरेंट में डिनर करने के लिए पहुँचे थे और डिनर करने के लिए जब अक्षय वहाँ पर पहुँचे तो उनके साथ में वहाँ बॉबी देओल और उनकी पत्नी तान्या देओल भी मौजूद थी.
सब सही चल रहा था और तभी वो सब खाना खाकर के बाहर निकले तभी अक्षय कुमार की नजर वहाँ पर खड़े हुए कुछ बच्चो पर पड़ी और अक्षय कुमार को उन लोगो पर दया आ गयी. अक्षय सबको छोड़ कर के उन लोगो के पास चले गये और वहाँ पर जाकर के उनके साथ में फोटो खिंचवाने लगे.
उन्होंने उन बच्चो के खाने का इंतजाम करवाया, उनके सर पर हाथ फेरा और बच्चो को जाते जाते काफी सारे पैसे भी देकर के गये ताकि वो अपनी जिदंगी को थोडा और बेहतर कर सके.
अक्षय की ये दरियादिली देखकर बच्चे काफी ज्यादा खुश हुए और इसकी ख़ुशी उनके चेहरे पर देखी जा सकती थी. वैसे अक्षय कुमार इस तरह की चीजें अक्सर ही करते रहते है और इन कारणों से ही उनकी तारीफे होती रहती है.















