बहराइच में निकाली गयी अक्षत वितरण रथ यात्रा , हुआ भव्य स्वागत

बहराइच। जरवल विकास खंड मुख्यालय से निकली भव्य रथ यात्रा, जगह-जगह हुआ रथ यात्रा का भव्य स्वागत,राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जरवल द्धारा गांव गांव मे तैयारी बैठक चल रही है! अक्षत वितरण कार्यक्रम के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर संचालन समितियों का गठन किया जा रहा है,

समितियों के द्धारा प्रत्येक हिंदू परिवार तक अक्षत वितरण होना है,अक्षत वितरण के लिए संघ द्धारा विशाल रथयात्रा के साथ न्याय पंचायत मुख्यालयों तक अक्षत वितरण किया जाना है उसी के उपलक्ष्य पर ब्लॉक मुख्यालय जरवल से निकली भव्य रथ यात्रा का तमाम जगहों पर हुआ भव्य स्वागत,यात्रा मे हजारों की संख्या में शामिल युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था

पुरा यात्रा मार्ग जय श्री राम के नारों से गूंजायमांन हो उठा,यात्रा जरवल, बसाहियापाते,चकपुरवा,बरवालिया, अठाइसा,होते हुए कोयलीपुरवा परसा पहुंची,जहाँ पर डा.करमचंद श्रीवास्तव के नेतृत्व में रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया,रथ पर विराजित भगवान राम के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण कर नमन व वंदन किया गया,रथ यात्रा का स्वागत पूर्व प्रधान परसा आरती देवी ने माल्यार्पण व पुष्प अर्पण कर किया,इस अवसर पर संघ से प्रवीन सिंह, राजेश श्रीवास्तव, पवन वर्मा, अंशु श्रीवास्तव, महादेव वर्मा, सनी चौधरी, ऋषि चौधरी, अजय वर्मा उत्तम वर्मा, रोहित सिंह सहित हजारों लोग रहे मौजूद।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल