फिल्म जगत के जाने मने साउथ सुपरस्टार कमल हासन की बेटी और श्रुति हासन की बहन अक्षरा हासन एक बड़ी मुसीबत में फंस गईं जब उनकी प्राइवेट तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गईं। अक्षरा की ये तस्वीरें वायरल होने से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। इन तस्वीरों में अक्षरा हासन सेल्फी लेती नजर आ रहीं थीं और वो ऐसे में अंडरगारमेंट्स में थीं। ये सारी तस्वीरें एक ट्विटर हैंडल एक्ट्रेस दीवाना पर शेयर की गईं है। ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी के साथ साइबर क्राइम हुआ हो बल्कि आए दिन किसी ना किसी सेलिब्रिटी को इसका शिकार होना पड़ता है।
फिल्म ‘शमिताभ’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अक्षरा ने अब सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालते हुए अपना दुख व्यक्त किया है. अक्षरा ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “ये बेहद दुख की बात है कि जहां देशभर में मी टू मूवमेंट से से लोग जाग रहे हैं वहीं कुछ ऐसे भी लोग मौजूद हैं जो अपने स्वार्थ के लिए किसी जवान लड़की की प्राइवेट फोटोज को इंटरनेट पर लीक करके उसे तंग करे”
https://twitter.com/aksharahaasan1/status/1060194620959834113
एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर अक्षरा की फोटोज लीक होने के बाद बहस की जा रही थी कि उनकी ये फोटोज एडिट की गई हैं वहीं अब खुद अक्षरा ने इस बात को कबूल किया है कि वो साइबर क्राइम का शिकार हुई हैं. उन्होंने इस मामले में मुंबई पुलिस और साइबर क्राइम डिपार्टमेंट से मदद मांगी है.
उन्होंने एक ट्वीट करके लिखा, “हाल ही में मेरे कुछ प्राइवेट फोटोज इंटरनेट पर लीक हो गए थे. ये सब किसने और क्यों किया ये मैं नहीं जानती हूं. लेकिन मैं ये जरूर जानती हूं कि एक जवान लड़की की फोटोज को इस तरह से अपने मजे के लिए लीक करके उसे परेशान किया जा रहा है. ये बात और भी गहरे जख्म सी लगती है जब कोई इन फोटोज को और भी आकर्षक हैडलाइन देकर शेयर करके इस काम में शामिल हो जाता है और मेरी मजबूरी का फायदा उठाता है.”
















