
लखनऊ : भारतीय रेलवे को लेकर इन दिनों एक बड़ा दावा चर्चा में है कि ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को लिमिट से ज्यादा सामान ले जाने पर अब अतिरिक्त चार्ज देना होगा। हालांकि रेलवे ने इस दावे को अफवाह करार दिया है। लेकिन इसी बीच समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।
अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “भाजपा जनता के लिए भारी बोझ बन गई है। जिस दिन भाजपाई भ्रष्टाचार की पोटली को जनता तोल देगी, उस दिन भाजपा पटरी से उतर जाएगी… और वो दिन अब दूर नहीं.”
गरीबों पर बोझ का आरोप
सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि यात्रियों के सामान को तोलने के नाम पर बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार का नया अध्याय खोल रही है। उन्होंने कहा कि यह फैसला गरीब विरोधी है। “AC-1 या AC-2 में यात्रा करने वालों को फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन गरीब मजदूर-किसान जो साल में एक-दो बार घर-गाँव जाता है और अपने साथ राशन-दाल-चावल लेकर आता है, उस पर यह बोझ डाला जा रहा है।”
“गरीबों की थाली छीन रही है भाजपा”
अखिलेश ने सवाल उठाया कि क्या अब बीजेपी गरीबों की थाली से भी खाना छीनना चाहती है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर रेलवे का खज़ाना खाली है तो सांसद-विधायक अपने मुफ्त पास छोड़ें, न कि गरीब यात्रियों पर अतिरिक्त बोझ डाला जाए।
“रेलवे को खोखला कर दिया”
सपा चीफ ने कहा, “भाजपा के भ्रष्टाचार ने रेलवे को खोखला कर दिया है। अगर यह फैसला वापस नहीं हुआ तो जनता भाजपा की वापसी का टिकट समय से पहले काट देगी। जो गरीबों का बोझ नहीं उठा सकते, ऐसे डबल इंजन सरकार पर धिक्कार है।”