अखिलेश यादव ने बुलंदशहर के टांडा में हुई अतिक्रमण के नाम पर मौत पर कसा तंज

भास्कर समाचार सेवा

बुलंदशहर। बुलडोजर से घायल हुए रोहताश लोधी की मौत के सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए लिखा की यूपी में बुलडोजर चढ़ा देने की धमकी भाजपा के राज में वसूली का नया तरीका बन गया है। बुलडोजर से मौत लोगों में जनाक्रोश का कारण बन चुकी है। 2 मई को आवास विकास द्वितीय के टांडा स्तिथ अतिक्रमण के नाम पर गरीबों के आशियाने पर चले बुलडोजर से मलबे में दबकर घायल हुए रोहताश लोधी की इलाज के दौरान हुई मौत हो जाने के मामले में ठेकेदार सहित 4 के खिलाफ हुई कोतवाली देहात में धारा 304 एवं 323 में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कड़ी सुरक्षा में कराकर आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की बात कही है। परिजनों के मुताबिक 2 मई को बिना नोटिस के रोहताश सहित 8 लोगो के मकानो पर बुलडोजर चलाया गया था जिसमें 3 लोग घायल हुए थे। पीड़ित परिवार का कहना है की हाईकोर्ट का स्टे होने के बावजूद नगरपालिका के ठेकेदार मोहित चौधरी ने कई आशियाने को उजाड़ दिया। जिसमें आरोपी ठेकेदार मोहित चौधरी समेत चार लोगों पर कोतवाली देहात में एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर