अखिलेश यादव : जो पीड़ित वो पीडीए.. हमारा संकल्प देश में पीडीए सरकार बनाएंगे

  • पीडीए पाठशाला के डर से ‘स्कूल बंदी’ नहीं करा पा रहे तो ‘टीचर’ न भेजकर झूठी हाज़िरी लगाने का दबाव बना रहे

Lucknow : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश से जन्मी पीडीए की जनचेतना अब पूरे देश के ‘पीड़ित, दुखी, अपमानित’ समाज के लिए अपने सम्मान, अधिकार, आरक्षण, पिछड़ेपन के दंश व दमित स्तर से उबरने के लिए संघर्ष की नयी आवाज़ बन गयी है।

जो लोग जहां भी संख्या में कम हैं वो भी जान गये हैं कि एकजुटता की शक्ति ही उनकी संख्या की कमी की क्षतिपूर्ति करने में सक्षम होगी और उनके हक़ की हिफ़ाज़त करने में भी।
उन्होंने कहा कि पीडीए पाठशाला खुलने के डर से, अब सीधे ‘स्कूल बंदी’ नहीं करवा पा रही है तो सत्ता-सजातीय लोगों के द्वारा ‘टीचर’ न भेजकर झूठी हाज़िरी लगाने का दबाव प्रधानाध्यापकों पर बनवा रही है। ये भी स्कूल बंदी का ही एक और तरीक़ा है। ऐसे सत्ता पोषित उच्चाधिकारियों के दुर्व्यवहार से जो अंतहीन आक्रोश उपजता है वो अंततः हिंसक भी हो उठता है। नाइंसाफ़ी या भ्रष्टाचार की अति की ही ये परिणति है।

श्री यादव ने कहा कि इसीलिए पीडीए उन अंतिम लोगों के स्वाभिमान-स्वमान के नवजागरण का नाम है जिनके हिस्से ऐतिहासिक रूप से उपेक्षा और उत्पीड़न ही आया है और ऐसे लोग हर समाज में हैं। इसीलिए ‘जो पीड़ित वो पीडीए’ के सैद्धांतिक सूत्र से एक-सूत्र हुए पीडीए समाज ने एक साथ मिलकर अब ये संकल्प उठाया है कि ‘पीडीए का परचम पूरे देश में लहराएंगे, हम अपनी पीडीए सरकार बनाएंगे!
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार में पीडीए के साथ बड़े पैमाने पर भेदभाव हो रहा है। सत्ता के संरक्षण में शोषण हो रहा है। इनका हक छीना जा रहा है। पीडीए की एकजुटता से भाजपा में घबराहट है। वह डरी हुई है।

श्री यादव ने कहा कि जिन गांवों में पीडीए समाज के लोग अधिक हैं और उनमें भी मल्लाह जैसे समाज जिनके बीच पीडीए की नयी चेतना का प्रसार हो रहा है, वहां भाजपा सरकार
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने शिक्षा का माहौल पूरी तरह से बिगाड़ दिया है। पीडीए समाज के लोगों को शिक्षा से वंचित रखने की ये साज़िशें अब और नहीं चलने वाली। भाजपा के दिन अब गिने चुने हैं। जनता 2027 में भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने जा रही है।

ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने ‘करो या मरो’ मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, फाइनल की उम्मीदें बरकरार

शातिर की चाल पर जीआरपी की नजर. …..15 हजार का फोन बरामद, सलाखों के पीछे अपराधी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें