अखिलेश यादव ने कहा ‘लोग वस्त्र से नहीं, विचार से योगी होते हैं’

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में समाजावादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मिल्कीपुर के मतदाता भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति को हराने जा रहे हैं। अखिलेश यादव ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के पक्ष में मतदाताओं से वोट करने की अपील की।

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी का नाम लिए बगैर हमला करते हुए कहा कि लोग वस्त्र से नहीं विचार से योगी होते हैं, लेकिन कई लोग कपड़े पहनने से अपने आप को योगी समझ लेता है। जो सत्य के राह पर चले वही योगी होता है लेकिन जो सत्य को छुपाए वह योगी नहीं होता है।

अखिलेश यादव ने महाकुम्भ के हादसे पर कहा कि मृत्यु से बड़ा कोई सत्य नहीं होता लेकिन यह लोग मृत्यु पर भी सत्य नहीं बोल रहे हैं। हमारी सनातन परंपरा को बदनाम करने का काम इस सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में अभी भी पीड़ित परिवार अपने परिवारजनों को ढूंढ रहे हैं। जिन्होंने दवा किया था कि हम 100 करोड़ लोगों के स्नान का इंतजाम किये हैं लेकिन सरकार कुछ लोगों को भी स्नान नहीं करा पाई। सबको महाकुंभ से खदेड़ दिया गया। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रयागराज के महाकुंभ की ही तरह मिल्कीपुर में भी महाकुंभ हो रहा रहा है। ये समाजवादियों का महाकुंभ हो रहा है। ये महाकुंभ साम्प्रदयिकता को चुनौती देता है। इस बार के चुनाव में भाजपा हार रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल