अयोध्या के किसानों के मुद्दे पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों की जमीनों को अयोध्या विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद द्वारा अधिग्रहण कर लिया गया लेकिन किसानों को उचित मुआवजा नहीं दिया गया। किसानों से जमीन लेकर अपने बड़े बड़े उद्योगपति मित्रों को दिया गया। आवास विकास परिषद की 2023 योजना को रद्द किया जाए। किसानों की जमीन छीनी जा रही है उसे नजूल का बताया जा रहा है। जबकि 200 सालों से इनके पूर्वज इस जमीन पर काबिज है और खतौनी में इनके नाम चढ़े है।
अखिलेश यादव ने आगे कहा बीजेपी के लोग भी ये जानते है कि बीजेपी उनकी सगी नहीं है ।किसानों का सब कुछ छीना जा रहा है। किसान विकास के खिलाफ नहीं है । अगर अयोध्या का विकास हो रहा है तो इनका भी विकास हो। अयोध्या की दुनियाभर में आस्था है। इन किसानों को सर्किल रेट बढ़ा कर 6 गुना मुआवजा मिलना चाहिए मार्केट वैल्यू के बराबर मुआवजा दे। बीजेपी के लोग ये बताए फाइव स्टार होटलों में बार होना चाहिए कि नहीं।
गंगा में चलने वाले क्रूज पर बार की व्यवस्था है जरा सोचिए किस ओर ले जा रहे है ।जिस ऑफिस में बैठे है मुख्यमंत्री उसके बराबर भी एक बिल्डिंग नहीं बना पाए। मिल्कीपुर उपचुनाव पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ये उपचुनाव पारदर्शी हो मिल्कीपुर में भी इनके पैर उखड़ने जा रहे है ।बीजेपी को हराने के लिए किसान तैयार है युवा तैयार है महिलाएं भी तैयार है।