लखनऊ, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर एक पोस्ट में कहा कि मिल्कीपुर में पीडीए का प्रतिनिधि लड़ रहा है।
एक, मिल्कीपुर में कोई व्यक्ति नहीं, पीडीए का प्रतिनिधि लड़ रहा है। दो, मिल्कीपुर उपचुनाव देश के उपचुनावों के इतिहास का सबसे बड़ा चुनाव होगा। तीन, इसीलिए हम चाहते हैं कि दुनियाभर के जो जर्नलिस्ट हैं वो इस चुनाव को देखने-समझने-कवर करने आएंचार, इस चुनाव की केस स्टडी करने के लिए हम दुनिया के बड़े विद्वानों को आमंत्रित करते हैं। पांच, हम चाहते हैं कि उप्र की सरकार इस उपचुनाव को ‘पारदर्शी चुनाव का उदाहरण’ बनाए और वो भी सबको आमंत्रित करे। छह, मिल्कीपुर का चुनाव PDA बनाम भाजपा के भ्रष्ट तंत्र के बीच का मुक़ाबला है। सात, भाजपा भीतरघात से पहले ही कमज़ोर पड़ गयी है।
आठ, भाजपा को हराने के लिए किसान, महिला और युवा तैयार बैठे हैं। नौ, मिल्कीपुर के चुनाव का रिज़ल्ट एक बड़ा संदेश देकर जाएगा।
दस, इस चुनाव के बाद भाजपा का ये भ्रम टूट जाएगा कि कुछ लोग हमेशा उन्हीं को वोट देते हैं।
ग्यारह, मिल्कीपुर में पीडीए का सौहार्द जीतेगा और साम्प्रदायिक राजनीति हारेगी।