मुलायम सिंह का सैफई में राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
देश की नामचीन हस्तियों ने सैफई पहुंचकर ल नेता जी को दी श्रद्धांजलि
भास्कर समाचार सेवा
सैफई/इटावा। समाजवादी आंदोलन के प्रमुख स्तंभ सपा संस्थापक एंव देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नेता जी मुलायम सिंह यादव के निधन पर सैफई में श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। कल सुबह जैसे ही नेता जी मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर मिली वैसे ही समाजवादी पार्टी सहित तमाम दलों के नेताओ, कार्यकर्ताओं, नेता जी के राजनैतिक साथियो सहित वीवीआईपी हस्तियों के सैफई पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, आज अंतिम संस्कार के दिन नेता जी को श्रद्धांजलि देने वालों का सैलाब उमड़ पड़ा।
तमाम राजनैतिक हस्तियों ने सैफई में सैफई में नेता जी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित कर पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता जी के पुत्र अखिलेश यादव, प्रसपा नेता एवं पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव, सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव सहित नेता जी के परिजनों को ढाँढस बढ़ाया। दोपहर 2 बजे तक नेता जी के अंतिम दर्शन करने वालों का तांता लगा रहा। उसके बाद राजकीय सम्मान के साथ नेता जी का सैफई में अंतिम संस्कार हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता जी के पुत्र अखिलेश यादव ने मुखाग्नि दी।
अंतिम संस्कार में मौजूद प्रो. रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव, अभयराम सिंह यादव, धर्मेंद्र यादव, प्रतीक यादव, तेज प्रताप यादव, अंशुल यादव, अंकुर यादव की आंखे नम हो गईं। नेता जी के अंतिम संस्कार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम राजस्थान अशोक गहलोत, सोनिया गांधी के प्रतिनिधि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, पूर्व सीएम मध्य प्रदेश कमलनाथ, डिप्टी सीएम यूपी केशव प्रसाद मौर्या, डिप्टी सीएम यूपी ब्रजेश पाठक, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, विधान सभा स्पीकर सतीश महाना, पूर्व मंत्री आजम खां, विधायक अब्दुल्ला आजम, विधायक कुंडा राजा भैया, चंद्रबाबू नायडू, जेडीयू महासचिव केसी त्यागी,किसान नेता राकेश टिकैत, केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल, डिप्टी सीएम बिहार तेजस्वी यादव, सपा प्रदेशाध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी, बाबा रामदेव, स्वामी प्रसाद मौर्य, सांसद कांग्रेस राजीव शुक्ला, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति,केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, सुन्नी धर्मगुरु खालिद रशीद फिरंगी महली सहित विभिन्न प्रान्तों के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों ने नेता जी को नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किए।