अखिलेश यादव बोले- लखनऊ के रिवर फ्रंट पर लगेगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज राजधानी लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को नमन करते हुए ऐलान किया कि सपा सरकार बनने पर लखनऊ के प्रतिष्ठित रिवर फ्रंट पर महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रतिमा पर जो तलवार होगी, वह सोने की होगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंच पर क्षत्रिय समाज के बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। अखिलेश यादव ने क्षत्रिय समुदाय को सम्मान देते हुए कहा, “महाराणा प्रताप देश के गौरव हैं और उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सरकार बनने पर उनकी जयंती पर दो दिन की छुट्टी की घोषणा भी की जाएगी।”

अखिलेश यादव ने वर्तमान हालातों पर भी टिप्पणी करते हुए कहा, “यह संकट का समय है, और ऐसे समय में समझदारी की ज़रूरत सबसे अधिक होती है।” उन्होंने सभी देशवासियों से अपील की कि किसी भी अपुष्ट सूचना या अफवाह पर विश्वास न करें और न ही उन्हें आगे फैलाएं।

उन्होंने कहा, “ऐसे झूठे समाचार देश के दुश्मनों द्वारा फैलाए गए हो सकते हैं। हमें किसी भी बहकावे या भड़कावे में नहीं आना चाहिए। हर नागरिक को जिम्मेदारी से पेश आना होगा।”

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा देश के साथ खड़ी है और हमें अपनी बहादुर सेना पर गर्व है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और एकजुट रहने की अपील की।

य़ह भी पढ़े : झांसी : बमनुआ गांव में दबंगों का तांडव, बीच सड़क पर लाठी-डंडों से खूनी संघर्ष, वीडियो वायरल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें