सपा विधायक पूजा पाल ने की सीएम योगी की तारीफ तो अखिलेश यादव ने पार्टी से किया बाहर

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बागी विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। यह जानकारी एक पत्र के माध्यम से दी गई है। कौशांबी के चायल से विधायक पूजा पाल को संबोधित सपा प्रमुख द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में लिखा गया है कि आपने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हुए हैं, तथा आपको सचेत किए जाने के बाद भी इन कार्रवाइयों को नहीं रोका गया, जिससे पार्टी को काफी नुकसान पहुंचा है। आपके द्वारा किया गया कार्य पार्टी के अनुशासन और हित के खिलाफ है।

सपा प्रमुख ने लिखा है कि इसलिए, आपको तत्काल प्रभाव से समाजवादी पार्टी से निष्कासित किया जाता है। इसके साथ ही, आप पार्टी के सभी पदों से भी हटा दी गई हैं, और अब आप पार्टी के किसी भी कार्यक्रम या बैठक में भाग नहीं लेंगीं। न ही आपका इन कार्यक्रमों में आमंत्रण किया जाएगा।

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान, समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था और जीरो टॉलरेंस नीति की प्रशंसा की थी। उन्होंने ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ पर चर्चा के दौरान कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके पति की हत्या के मामले में न्याय दिलाया है और माफिया जैसे अपराधियों को सजा दी है।

यह भी पढ़े : झाँसी : ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, तीन गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल