अखिलेश यादव का दावा : 2027 के चुनाव में सपा की बनेगी सरकार, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर साधा निशाना

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां उन्हें सिख समाज के लोगों ने पगड़ी पहनाई। इस दौरान अखिलेश यादव ने दावा किया कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है और इसे कागज पर लिख लो। उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी सरकार आई है, हर क्षेत्र में गिरावट देखने को मिल रही है¹।
अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य विभाग पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग ही नहीं, बल्कि अन्य विभाग भी पूरी तरह से चौपट हो गए हैं। सब जगह लूट मची हुई है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पर तंज कसते हुए कहा कि डिप्टी सीएम डपट खाकर काम कर रहे हैं, उनकी खुद की गाड़ी छीन गई है। अब उनसे क्या उम्मीद की जाए कि स्वास्थ्य विभाग ठीक होगा। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सैफई जैसे मेडिकल यूनिवर्सिटी को बर्बाद कर दिया गया है और केजीएमयू से लोग छोड़कर जा रहे हैं।
अखिलेश यादव ने दावा किया कि दिवाली तक सोना 2 लाख रुपये में हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई है जो सोना बहुत इकट्ठा कर रहा है, और ये पता करना चाहिए कि लखनऊ से कितनी दूरी पर सोना इकट्ठा हो रहा है।


अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार हिरासत में मौत होने का रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है। सबसे ज्यादा कस्टोडियन डेथ यूपी में हो रही है। उन्होंने कहा कि लोग मुख्यमंत्री आवास के बाहर आकर जहर खा रहे हैं, और आज फिर से किसी ने जहर खा लिया है। यह सरकार जहर खाने वालों का रिकॉर्ड बना रही है।


अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग चाहते हैं कि आजम खान के मुकदमे खत्म हों। सपा सरकार बनने पर उनका एक-एक मुकदमा वापस ले लिया जाएगा।


उन्होंने कहा कि केजीएमयू, लोहिया हॉस्पिटल और सिविल अस्पताल के हालात देख लीजिए। झांसी मेडिकल कॉलेज की आज हालत क्या है। पीएचसी और सीएचसी की हालत देख लीजिए। एम्बुलेंस की हालत भी ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी जाएगी तब स्वास्थ्य विभाग ठीक होगा। वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि मंत्री दिनेश सिंह जब हमारे साथ थे, तब ठेकेदारी करते थे और वह कांग्रेस में भी रह चुके हैं। बीजेपी के लोगों के पास काम नहीं है यह लोग खोखले हो गए हैं।


कार्यक्रम के दौरान सपा मुखिया ने कहा कि बीजेपी सरकार हिरासत में मौत होने का रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है। सबसे ज्यादा कस्टोडियन डेथ यूपी में हो रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि लोग मुख्यमंत्री आवास के बाहर आकर जहर खा रहे हैं आज फिर से किसी ने जहर खा लिया है यह सरकार जहर खाने वालों का रिकॉर्ड बना रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि न केवल किडनैपिंग बल्कि डिजिटल अरेस्ट भी बड़े स्तर पर यूपी में बढ़ गया है। महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें