गौ तस्करों को खुश करना चाहते अखिलेश: श्याम बिहारी

झांसी। उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने शनिवार को, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के गौशाला से दुर्गंध संबंधित बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव गौ तस्करों, गौ हत्या करने वालों और गौ मांस के कारोबारियों को खुश करने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं।

श्याम बिहारी गुप्ता ने कहा कि अखिलेश यादव के इस बयान से यदुवंशी समाज को गहरी ठेस पहुंची है। यह बयान भगवान श्रीकृष्ण, बलराम, गौ माता, किसान, सनातन धर्म और यदुकुल का अपमान है। उन्होंने कहा कि जनता ऐसे नेताओं को करारा जवाब देगी और आगामी चुनावों में सबक सिखाएगी।

गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने यह भी बताया कि उनकी टीम गाँव-गाँव जाकर किसानों और आम जनता को अखिलेश यादव के बयानों की सच्चाई से अवगत कराएगी। उन्होंने कहा कि गौ रक्षा और संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है और गौशालाओं की स्थिति सुधारने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

श्याम बिहारी गुप्ता का बयान:
”अखिलेश यादव का यह बयान न सिर्फ गौ माता का अपमान है बल्कि किसानों और सनातन परंपरा को भी ठेस पहुंचाने वाला है।” बोले- “गोबर में लक्ष्मी जी वास करती हैं। उनका उद्देश्य केवल गौ तस्करों और गौ मांस कारोबारियों को संतुष्ट करना है। जनता उन्हें इस अपमानजनक बयान का उचित जवाब देगी।”

गौरतलब है कि हाल ही में अखिलेश यादव ने गौशालाओं में व्याप्त दुर्गंध को लेकर सरकार पर निशाना साधा था, जिसे लेकर भाजपा और गौ सेवा आयोग के पदाधिकारियों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई