
कन्नौज : भीड़ का जगह-जगह उमड़ता जनसैलाब, कहीं चेहरा दिखाने की होड़ तो कहीं हाथ मिलाने की होड़, धक्के खाने के बावजूद जोश कम होने का नाम नहीं ले रहा था। मामला और नजारा था, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कन्नौज आगमन और जिले के कार्यक्रमों में उनकी उपस्थिति का।
सपा प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव शनिवार को जिले के दौरे पर रहे। कन्नौज के ठठिया के पुनगरा गांव पहुंचे अखिलेश यादव ने मृतक निजी बिजली लाइनमैन बृजेश राठौर के परिजनों से मुलाकात की और दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की। बता दें कि 15 अगस्त को बिजली लाइन पर कार्य करते समय बृजेश की मौत हो गई थी। परिवार ने मदद के लिए बिजली घर के बाहर सड़क जाम किया था, जिसके बाद कुछ शरारती तत्वों के उपद्रव से माहौल बिगड़ गया। पुलिस ने उपद्रव मामले में मुकदमा दर्ज किया था।
परिजनों से वार्ता के बाद अखिलेश ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से बृजेश की मौत हुई है। सरकार को इस परिवार की मदद करनी चाहिए, पुलिस बर्बरता न दिखाए, और जो बेगुनाह हैं उनके खिलाफ मुकदमा हटाया जाए। सरकार को परिवार की मदद के साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी देनी चाहिए।
अखिलेश के कार्यक्रम के दौरान दिवंगत बृजेश के घर जब थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा पहुंचे, तो अखिलेश की टीम ने उन्हें रोक दिया, जिस पर बहस भी हुई।
अखिलेश निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शोक सभाओं की श्रृंखला में पुनगरा के अलावा भरखरा और बघेलेपुर्वा गांव भी गए। इन जगहों पर उन्होंने श्रद्धांजलि दी और दिवंगत परिवारों से मुलाकात की। उनके कार्यक्रम के दौरान भीड़ में धक्का-मुक्की और खींचतान का नजारा भी देखा गया।
सपा प्रमुख के कार्यक्रमों में जिले भर के सपाई नेता, स्थानीय पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
अखिलेश ने अपनी प्रेस वार्ता में भारत और अमेरिका के रिश्तों को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि जो देश आपकी जमीन पर नजर रखता है, उससे सावधान रहना चाहिए। जीएसटी नियमों पर उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग पर दबाव कम होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि हमारे देश के करीब 8 लाख छात्र विदेश में पढ़ रहे हैं, जिनमें गुजरात के कई छात्र भी शामिल हैं। ऐसे लोग भारत और अमेरिका के रिश्तों को बिगाड़ने की कोशिश नहीं करेंगे। अमेरिका व्यापार में बड़ा देश है और मेहनत से अपने सपनों को पूरा करता है। ऐसे देश से संबंध कभी खराब नहीं होने चाहिए।
अखिलेश ने ऑपरेशन सिंदूर के समय भारत को पाकिस्तान से ज्यादा चीन से मुकाबला करना पड़ा बताया और कहा कि आज चीन भारत के बाजार पर कब्जा करना चाहता है। ऐसे देशों से संबंध बनाना खतरनाक है, इसलिए अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करना जरूरी है।
ये भी पढ़ें: बिहार के ज्योतिषी ने दी थी मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी, नोएडा से गिरफ्तार
Amethi : पुलिस बता रही दुर्घटना में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप