
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को प्रयागराज के माघ मेला के दौरान संतों के अपमान को लेकर सरकार पर जमकर बरसे। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का समर्थन करते हुए सपा अध्यक्ष ने उनके प्रति प्रशासनिक व्यवहार को गलत ठहराया।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ में गुरुवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे। यादव ने कहा कि भाजपा अधर्म के रास्ते पर चल रही है। किसी भी साधु संत का अपमान होगा और कोई भी सरकार करेगी तो उसके वे खिलाफ खड़े होंगे। शंकराचार्य सहित सभी साधु-संतों का सम्मान होना चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीवादी नीतियों पर काम कर रही है। जब पूंजीवादी हावी होगा तो हम समाजवादियों को चिंता होगी कि समाजवादी आंदोलन को जनेश्वर, बाबा साहब, लोहिया और नेता मुलायम सिंह के आदर्शों को कैसे आगे बढ़ाएं। भाजपा सरकार गोमती नदी से भी गंदी हो गई है। ऐसे में जनता की जान तभी बचेगी जब भाजपा सरकार जाएगी।
नोएडा में इंजीनियर की मौत के मामले में अखिलेश ने कहा कि सवाल यह है कि घटना होने के बाद सरकार के तमाम विभाग उसकी जान क्यों नहीं बचा पाएं, सुनने में आ रहा है कि ठंडा पानी होने के कारण कोई जान बचाने नहीं आया। सरकार की लापरवाही की वजह से उस इंजीनियर की जान गई है।











