
क्षत्रियों ने देश की खातिर दी हमेशा अपने प्राणों की आहुति : महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरवंश सिंह
छत्रिय महा सम्मेलन में हजारों लोग हुए शामिल
भारत माता की रक्षा के लिए छत्रिय समाज के पूर्वजों ने किए प्राण न्योछावर
क्षत्रिय समाज नहीं सहेगा अपना अपमान
नोएडा। रविवार को नोएडा में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। नोएडा सैक्टर 62 में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा 1897 ने महापंचायत एवम सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया। इस समारोह का संचालन संजीव राठौड़ ने करते हुए सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के प्रमुख संचालक राघवेन्द्र सिंह राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री ने कहा कि समाज के कुछ युवा बिना किसी कारण या अपराध के सहारनपुर जेल में बंद किए गए हैं, उनको तुरंत सह सम्मान रिहा किया जाए नहीं तो हम सड़कों पर आयेगा।
उक्त समारोह की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरवंश सिंह ने कहा कि देश की रक्षा की खातिर क्षत्रिय समाज के लोगों ने हमेशा अपने प्राणों की आहुति दी है लेकिन अब हर क्षेत्र में राजपूत समाज को हर परिस्थिति में अनदेखा किया जाता है, हरिजन एक्ट को हटाया जाए ताकि झूठे मुकद्दमे से सवर्णों को राहत मिलेगी।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा. एनपी सिंह ने कहा कि राजनीति के क्षेत्र में राजपूत समाज की भागीदारी उनकी क्षमता योग्यता एवम संख्या के आधार पर होनी चाहिए नाकि आरक्षण के अधार पर, आरक्षण से देश का विकास रुका पड़ा है।

जिला गौतम बुद्ध नगर के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष नरेंद्र चौहान, जिला युवा अध्यक्ष सचिन राणा, नोएडा महानगर अध्यक्ष रविंद्र चौहान ने अपनी संगठित कार्यकारणी के साथ मिलकर गौतम बुद्ध नगर के निवासी समस्त राजपूतों को एक साथ जोड़कर संगठन को मजबूत बनाए रखने की शपथ ली। इस समारोह में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा. केपी सिंह राघव व ठा.रोहतास सिंह ने समाज व राष्ट्र हित में अपने विचार व्यक्त किए। क्षत्राणि मुक्ता राजपूत ने कहा कि सहारनपुर में रावण के साथी महक ने समस्त राजपूतों को जो गाली दी और हमारे पूर्वजों के सम्मान को ठेस पहुंचाई उसके खिलाफ एनसीआर लिखी गई, उनपर पुलिस तुरन्त कार्यबाही कर महक को जेल भेजे अन्यथा राजपूत समाज महक, पुलिस व सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगा। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, सिकंदरावाद विधायक लक्ष्मीराज, ने समाज में समर्पित रहने हेतु आग्रह किया। भारत के विभिन्न राज्यों के जिलों से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला कार्यकारणी के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बदायूं के विधायक राजीव सिंह उर्फ बब्बू भैया, शाहजहापुर के विधायक वीर विक्रम सिंह उर्फ प्रिंस, कार्यक्रम में मान सिंह चौहान, करतार सिंह चौहान, सुरेन्द्र चौहान, पूनम सिंह, सुनीता राठौड़, ठा रणवीर सिंह, अनुज चौहान, अंकित चौहान, सुखवीर सिंह भदौरिया, भुवनेश्वर सिंह, पुष्पा चौहान, धर्मेंद्र चौहान, अंजली शिशोधिया, सहित लगभग एक हजार से अधिक क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित थे, जिसमें बड़ी तादात में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हुए।