इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ अखिल भारत हिन्दू महासभा का प्रदर्शन, फूंका पुतला, लगाए देशभक्ति के नारे

लखीमपुर : जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले के विरोध में अखिल भारत हिन्दू महासभा ने शुक्रवार को नगर के सदर चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया और देशभर में आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

‘हिन्दी, हिन्दू, हिंदुस्तान’ के नारों से गूंजा सदर चौराहा
कार्यक्रम के दौरान हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने “हिन्दी, हिन्दू, हिंदुस्तान – आतंकवादी भागो पाकिस्तान” और “भारत माता की जय” जैसे देशभक्ति नारों से माहौल को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।

जिला अध्यक्ष डॉ. सचिन पाण्डेय ने कहा कि देश में आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व की रक्षा के लिए यदि प्राण भी देने पड़ें तो पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि आतंकी घटनाएं केवल सीमाओं तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि अब देश के अंदर छिपे गद्दार भी देश की सुरक्षा को चुनौती दे रहे हैं।

“घुसकर मारेंगे, अब चुप नहीं बैठेंगे” — उपाध्यक्ष डॉ. पियूष शुक्ला की चेतावनी
कार्यक्रम में मौजूद महासभा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष डॉ. पियूष शुक्ला ने आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में इस प्रकार की बर्बर घटनाएं दोहराई गईं, तो सनातनी समाज खुद आतंकी तत्वों को उनके छिपे हुए ठिकानों से ढूंढ कर जवाब देगा।

संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में रहे मौजूद
प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष अवनीश मिश्रा, नगर अध्यक्ष सचिन सिंह, युवा नगर अध्यक्ष रितेश पाण्डेय, वरिष्ठ नगर अध्यक्ष आयुष शुक्ला, आनंद त्रिवेदी, जय प्रताप सिंह, भूपेन्द्र, राजीव गुप्ता, संजेस, कंदर्प शर्मा, राहुल शर्मा, अमित सिंह, नीरज, तरुण शारदा, हरिओम, हनीश भसीन और डॉक्टर शैलेन्द्र सहित हिन्दू महासभा से जुड़े कई प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रदर्शन शांतिपूर्वक संपन्न, प्रशासन रहा सतर्क
हालांकि कार्यक्रम के दौरान आक्रोश चरम पर था, फिर भी पूरा प्रदर्शन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई