Ajmer : कैरी बैग की आड़ में लाखों की शराब तस्करी, दो गिरफ्तार

Ajmer : आबकारी विभाग ने विशेष अभियान के तहत किशनगढ़ में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये मूल्य की शराब जब्त की है। यह शराब चंडीगढ़ निर्मित है, जिसे अजमेर के रास्ते उदयपुर की तरफ ले जाया जा रहा था। मामले में अलग-अलग ब्रांड के 385 कर्टन में 18480 पव्वे शराब जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

प्रहराधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि पाली आबकारी अधिकारी मनोज बिस्सा से इनपुट मिला था कि किशनगढ़ के रास्ते बड़ी संख्या में शराब की अवैध रूप से तस्करी की जा रही है। इस पर किशनगढ़ टोल के समीप नाकाबंदी की गई। इस दौरान जयपुर की तरफ से एक ट्रेलर आरजे 02 जीबी 2769 आया, जिसे रोककर चालक चित्तौड़गढ़ के नंगावली निवासी गणपतलाल पुत्र नारायणलाल से पूछताछ की गई तो उसने ट्रेलर में कैरी बैग होने की बात कही। जवाब संतोषजनक नहीं लगने पर ट्रेलर की तलाशी ली गई तो उसमें कैरी बैग के कर्टन की आड़ में छिपा रखे अलग-अलग ब्रांड के 385 कर्टन शराब मिली। इन कर्टन में 18480 पव्वे अलग-अलग ब्रांड के हैं, जिन्हें जब्त कर चालक गणपतसिंह और उसके साथ इसी इलाके के रहने वाले निर्मल पुत्र रामलाल को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि जब्त की गई शराब चंडीगढ़ मार्का है। दोनों आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में यह शराब उदयपुर की तरफ ले जाना कबूल किया है। आबकारी विभाग ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें