
- सीतापुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय राय
- अजय राय ने कहा- जल्द से जल्द पकड़े जाए हत्यारे
- परिजनों को दिया जाए एक करोड़ का मुआवजा
- कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता परिजनों के साथ खड़ा
सीतापुर। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय रविवार को मृतक पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के परिवार से मुलाकात की। वह सुबह 9 बजे के करीब सीतापुर पहुंचे थे। सीतापुर पहुंचने पर वह सीधे महोली गए। जहाँ उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनके साथ खड़ी है।
बता दें कि शनिवार को महोली के तहसील संवाददाता राघवेंद्र वाजपेई की उसे वक्त गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी जब वह किसी कार्य से सीतापुर अपनी बाइक से आ रहे थे। रास्ते में हाईवे पर पड़ने वाले ओवर ब्रिज पर हत्यारो ने ताबड़तोड़ गोलियां मार कर उनकी निर्मम हत्या कर दी थी। इस घटना से पूरे क्षेत्र ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश स्तब्ध रह गया था।
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा आरोपियों पर हो कठोर कार्रवाई की जाए तथा परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए। मृतक पत्रकार के परिवार के साथ में कांग्रेस साथ में है।
वहीं आज दोपहर बाद अपना दल की पल्लवी पटेल के भी पहुंचने की बात सामने आ रही है। जबकि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी आ सकते है। हालांकि उनकी पार्टी के महोली के पूर्व विधायक तथा पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अनूप गुप्ता कल से परिवार के बीच बने हुए है।