अजय राय ने अयोध्या में चेत नारायन सिंह और सुनील कृष्ण गौतम को किया नियुक्त

अयोध्या। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अयोध्या जिले में चेत नारायन सिंह को जिला अध्यक्ष तथा महानगर अध्यक्ष के पद पर सुनील कृष्ण गौतम की नियुक्ति की।
नव नियुक्त दोनों अध्यक्षों ने अपने साथियों और गाजे बाजे के साथ जाकर बजाज स्थित पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री का आशीर्वाद लिया।
अपने आवास पर नवनियुक्त अध्यक्षों का स्वागत करते हुए पूर्व सांसद डॉक्टर निर्मल खत्री ने कहा कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर यह लग रहा है कि नव नियुक्त दोनों अध्यक्ष निःसंदेह अपने-अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे।
पूर्व सांसद डॉक्टर निर्मल खत्री ने कहा संगठन में समय-समय पर परिवर्तन होते रहते हैं, नवनिर्वाचित अध्यक्षों को शीर्ष नेतृत्व की भावनाओं के अनुरूप जिला व महानगर में कांग्रेस को मजबूत करने का प्रयास करना चाहिए। जिला व महानगर संगठन को आम आदमी की समस्याओं से अपने को जोड़कर और उनकी समस्याओं को उचित पटल पर मजबूती के साथ उठाकर संगठन का विस्तार करने का प्रयास करना चाहिए। संगठन का विस्तार और मजबूती तभी होगा जब पुराने कार्यकर्ताओं का सम्मान तथा नए सदस्यों का संगठन में निरंतर प्रवेश होना चाहिए।
पूर्व सांसद डॉक्टर निर्मल खत्री ने अध्यक्षों को आशीर्वाद देते हुए विश्वास जताया की नवनिर्वाचित अध्यक्षों की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी जनपद में नई पहचान बनाकर माननीय राहुल गांधी ,राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे तथा प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व को मजबूती प्रदान करेंगे ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, रामदास वर्मा ,पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, गौरव तिवारी वीरू, शैलेंद्र मणि पांडे , सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेंद्र प्रताप सिंह सैनिक, पूर्व सभासद जनार्दन मिश्रा,डीएन वर्मा, सेवा दल के पूर्व जिला अध्यक्ष शीतला पाठक, महेश वर्मा ,अशोक कनौजिया, अनूप मिश्रा, राजकुमार पांडे ,अनिल सिंह , पंकज सिंह, रजनीश शर्मा, कविंद्र साहनी, फ्लावर नकवी,सेवा दल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा ,विकास मिश्रा ,फिरोज अंसारी ,राकेश तिवारी,आजाद रावत , भगवान बहादुर शुक्ला, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मोहम्मदआमिर,लाल मोहम्मद ,अनिल तिवारी ,आशीष यादव ,राकेश तिवारी, महताब आलम, राजेंद्र रावत दीप कृष्ण वर्मा उमेश उपाध्याय,डॉ विनोद गुप्ता धर्मेंद्र सिंह फास्टर ,चंचल सोनकर, अशोक राय आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई