अज़ब गज़ब : न किताबें, न कॉर्पोरेट जॉब, अब ठेले से चमक रही किस्मत

अज़ब गज़ब। यह कहानी चीन के एक ऐसे होनहार छात्र की है, जिसने अपने टैलेंट और पढ़ाई से सबको चौंका दिया था, लेकिन अब वह एक बिल्कुल अलग राह पर चल पड़ा है। ये कहानी है 24 साल के फेइ यु की, जो आजकल उबले हुए आलू और मैश्ड पोटैटो का ठेला लगाते हैं और रोज़ाना करीब 8000 रुपये तक की कमाई कर रहे हैं। यह जानकर हर कोई हैरान है कि एक टॉपर जिसने देश की टॉप यूनिवर्सिटीज़ से पढ़ाई की, वह आज खुद का छोटा सा स्टॉल चला रहा है।

गरीब परिवार, बड़ा सपना
फेइ यु का ताल्लुक एक गरीब परिवार से था, लेकिन उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें सिचुआन यूनिवर्सिटी तक पहुंचाया। यहां से उन्होंने पढ़ाई पूरी की और फिर 2022 में चीन की एक और प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी — फुदान यूनिवर्सिटी — में मास्टर्स के लिए दाखिला ले लिया। इतना ही नहीं, उन्हें बेहतरीन ग्रेड्स की बदौलत बिना किसी टेस्ट के सीधे एडमिशन मिल गया।

टीचर से तनाव, और जिंदगी का टर्निंग पॉइंट
पढ़ाई के दौरान एक प्रोफेसर के व्यवहार की वजह से फेइ गहरे डिप्रेशन में चले गए। उन्होंने बताया कि वो रातभर सो नहीं पाते थे और मानसिक स्थिति काफी बिगड़ गई थी। आखिरकार उन्होंने फैसला किया कि वो फुदान यूनिवर्सिटी छोड़ देंगे। इसके बाद उन्होंने अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए स्कॉलरशिप टेस्ट दिया और वहां भी चयनित हो गए।

अमेरिका जाने का सपना टूटा
हालांकि, अमेरिका और चीन के बीच चल रहे टैरिफ वॉर की वजह से उनकी पढ़ाई का खर्च अचानक बहुत बढ़ गया, जिसे वह वहन नहीं कर सकते थे। ऐसे में उन्होंने यह मौका भी जाने दिया और जिंदगी को एक नया मोड़ देने का फैसला लिया।

मैश्ड पोटैटो बेचने का स्टार्टअप
फेइ यु ने तय किया कि वो खुद का कुछ काम करेंगे। उन्होंने सड़क किनारे मैश्ड पोटैटो की ठेली लगाई और आज वे रोज़ाना 8 से 9 घंटे काम करके करीब 8000 रुपये की कमाई कर लेते हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि अब वो इस काम से खुश हैं और मानसिक रूप से भी काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं।

कहानी से सीख
फेइ यु की कहानी हमें यह सिखाती है कि ज़िंदगी में सफलता का मतलब सिर्फ बड़ी डिग्रियां या मोटी सैलरी नहीं है। असली सफलता वही है, जिसमें इंसान खुश हो, संतुलित हो और अपनी शर्तों पर जी सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें