
अमेरिका में चोरी का बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। दुनिया की अलग-अलग जगहों से हर दिन ज्वेलरी शॉप से गहने की चोरी के मामले सामने आते हैं। अमेरिका में फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में एक बेहद चौंकाने वाली गहने की चोरी का मामला सामने आया है। यहां पर गहनों के चोर ने चोरी के सबूत को मिटाने के लिए 6.7 करोड़ रूपए की कीमत के हीरे जड़े इयररिंग्स निगल लिए। पुलिस ने एक शख्स को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसका नाम जेथन लॉरेंस गिल्डर है। पुलिस ने जब गहनों की चोरी में आरोपी को गिरफ्तार किया, तो उसके पास से कुछ नहीं मिला, लेकिन उसे बॉडी स्कैन में कुछ अजीब सी चीज नजर आई, जिससे चोर की चोरी का खुलासा हुआ। जेथन लॉरेंस गिल्डर की उम्र 32 वर्ष है, जो खुद को एक स्थानीय बास्केटबॉल खिलाड़ी का प्रतिनिधि बताकर हाई-एंड ज्वेलरी स्टोर में घुसा।उसने अपनी चालाकी से स्टोर के महंगी डिजाइन्स तक पहुंच गया और मौका मिलते ही दो कीमती इयररिंग्स लेकर फरार हो गया। इनमें से एक 4.86 कैरेट का सेट 1.4 करोड़ रुपये का था, तो वहीं दूसरा 8.10-कैरेट का सेट 5.3 करोड़ रुपये का था। स्टोर में चोरी के बाद पुलिस ने आरोपी गिल्डर की तलाश शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने उसे एक हाइवे पर रोका और गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसके पास चोरी का सामान नहीं मिला। सबूतों नहीं मिलने पर उस पर सिर्फ गिरफ्तारी में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया। हालांकि, जब उसे पुलिस जेलकर पहुंची तो गिल्डर अचानक एक जेल अधिकारी से पूछा कि क्या उसके पेट में जो कुछ है उसके लिए भी चार्ज किया जाएगा? उसकी इस घबराहट से पुलिस को शक हो गया। पुलिस ने शक के आधार पर चोर का एक्स-रे स्कैन कराया तो पुलिस को उसके पेट में छोटे-छोटे धातु जैसी आकृतियां दिखीं। अधिकारियों का मानना है यह वही हीरे जड़े इयररिंग्स हैं जो उसने निगल लिए थे। पुलिस ने बताया कि गहनों की बरामदगी उसके शरीर से नेचुरल प्रोसेस के जरिए ही होगी। गिरफ्तारी के बाद गिल्डर को अपनी गलती का एहसास हुआ। पुलिस से उसने कहा कि उसे हीरे निगलने की जगह कार की खिड़की से फेंक देने चाहिए थे। गिल्डर एक पुराना अपराधी है और उसके खिलाफ कोलोराडो में पहले से 48 वारंट जारी हैं।