अज़ब गज़ब : पाकिस्तान पुलिस भी रह गई दंग! चोर ने थाने में ही दिखाया ऐसा खेला

अज़ब गज़ब। पाकिस्तान से एक बार फिर ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है। चोरों की चालाकी और पुलिस की लापरवाही की ये कहानी कराची शहर की है, जहां एक चोर ने पुलिस स्टेशन के ठीक सामने से मोटरसाइकिल उड़ा ली—और वो भी दिनदहाड़े।

मामला कराची के अल-फलाह थाने का है। यहां शाहिद इकबाल नाम का एक व्यक्ति अपनी 125cc बाइक (रजिस्ट्रेशन नंबर KQT-6183) थाने के गेट के बाहर खड़ी कर अंदर शिकायत दर्ज कराने गया था। लेकिन जब वो बाहर लौटा, तो उसकी बाइक गायब थी। इतना सब कुछ पुलिस स्टेशन के सामने हुआ, लेकिन किसी पुलिसकर्मी को भनक तक नहीं लगी!

हैरान करने वाली बात ये है कि सीसीटीवी फुटेज में यह साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी युवक पहले थाने के अंदर गया था। वहां उसने खुद को एक आम नागरिक की तरह पेश करते हुए ड्यूटी ऑफिसर से गुमशुदा पहचान पत्र की शिकायत का नाटक किया। अंदर का माहौल समझने के बाद वह बाहर निकला और मौका देखकर बाइक लेकर रफूचक्कर हो गया।

इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर लोग पाकिस्तान पुलिस का जमकर मज़ाक उड़ा रहे हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी की पहचान में जुटी हुई है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच कर रही है।

यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि कराची में कानून व्यवस्था की हालत क्या है—जहां चोर पुलिस की नाक के नीचे से वारदात कर जाते हैं और पुलिस बस देखती रह जाती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग