अज़ब गज़ब : महज 16 की उम्र में अदला-बदली का खेल कर बना करोड़पति, अब मां से लग रहा है डर…

अज़ब गज़ब। हर इंसान करोड़पति बनने का सपना देखता है, लेकिन बहुत कम लोग ही इस सपने को हकीकत में बदल पाते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बेहद कम उम्र में ही वो मुकाम हासिल कर लेते हैं, जहां पहुंचने के लिए बड़े-बड़े लोग सालों मेहनत करते हैं। हाल ही में एक ऐसे ही बच्चे की कहानी सामने आई है जिसने महज 16 साल की उम्र में करोड़ों की कमाई कर ली है। इस बच्चे की कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

कहानी की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस लड़के ने अभी तक अपनी मां को भी नहीं बताया कि वो करोड़पति बन चुका है। इस बच्चे की कुल कमाई का खुलासा अमेरिका के एक मशहूर फाइनेंशियल शो में हुआ, जहां फाइनेंस एक्सपर्ट डेव रैम्से भी उसके हुनर को देखकर दंग रह गए।

इस लड़के ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे ड्रॉपशिपिंग वेबसाइट्स, ईबे (eBay), और अमेजन (Amazon) के जरिए “ऑनलाइन आर्बिट्राज” करके पैसा कमाया है। ऑनलाइन आर्बिट्राज का मतलब होता है एक वेबसाइट से सस्ते में प्रोडक्ट खरीदकर दूसरी वेबसाइट पर ऊंचे दाम पर बेचना। इस तरीके से उसने केवल 8 महीनों में अपने पेपल अकाउंट में करीब 3 लाख डॉलर (लगभग 2.5 करोड़ रुपये) जमा कर लिए हैं।

हालांकि, उसने यह बात अपनी मां से छिपाकर रखी है क्योंकि उसे डर है कि अगर मां को पता चल गया तो वो उसे यह काम बंद करने के लिए कहेंगी।

इस केस स्टडी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए डेव रैम्से ने कहा कि इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी कामयाबी पाना आसान नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि कमाई का यह तरीका पूरी तरह गलत तो नहीं है, लेकिन इसमें पारदर्शिता और सही मार्गदर्शन की जरूरत है। उन्होंने लड़के को सलाह दी कि वह अपनी मां को सच्चाई बताए और पढ़ाई पर ध्यान दे, क्योंकि शिक्षा की अहमियत कभी कम नहीं होती। डेव के मुताबिक, भले ही कॉलेज डिग्री जरूरी न हो, लेकिन व्यवसाय की समझ और लगातार सीखने की आदत ही लंबी सफलता की कुंजी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें