Air India Flight : 161 यात्रियों को लेकर दिल्ली से इंदौर जा रही थी फ्लाइट, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, जानिए वजह

Air India Flight : इंदौर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एयर इंडिया की दिल्ली-इंदौर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। यह घटना तब हुई जब विमान में सवार 161 यात्रियों में से पायलट को इंजन में तकनीकी खराबी का संकेत मिला। इसके तुरंत बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को सूचित किया और सुरक्षा कारणों से विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली से इंदौर आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX-1028 के पायलट को लैंडिंग से पहले इंजन में खराबी का पता चला। इस घटना के मद्देनजर, एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और CISF की टीमें तैनात कर दी गईं।

सुबह 9:54 बजे के करीब, विमान को सुरक्षित तरीके से रनवे पर उतारा गया। फिलहाल, तकनीकी टीम विमान में खराबी की जांच कर रही है। अधिकारी का कहना है कि खराबी की पुष्टि होने के बाद, विमान को पुनः दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा।

यह घटना एयरपोर्ट सुरक्षा व्यवस्था और यात्री सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, और संबंधित जांच जारी है।

यह भी पढ़े : बीड़ी और बिहार पर बवाल! कांग्रेस के पोस्ट पर बीजेपी बोली- ‘ये हर बिहारी का अपमान है’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें