कालीकट से दोहा जा रहे एअर इंडिया के विमान में आई खराबी, 2 घंटे बाद वापस लौटा

केरल के कालीकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दोहा रवाना हो रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट बुधवार को तकनीकी खराबी के कारण कुछ ही घंटों बाद वापस लौट आई। इस उड़ान में पायलट और क्रू समेत कुल 188 यात्री सवार थे।

एक एयरपोर्ट अधिकारी ने पीटीआई को जानकारी दी कि फ्लाइट IX 375 ने सुबह लगभग 9:07 बजे उड़ान भरी, लेकिन दो घंटे बाद यानी 11:12 बजे फिर से उसी हवाई अड्डे पर लौट आई। अधिकारी ने बताया, “विमान के केबिन एयर कंडीशन सिस्टम में कुछ तकनीकी समस्या आई थी। यह इमरजेंसी लैंडिंग नहीं थी।” सभी यात्री सुरक्षित रूप से विमान से उतर चुके हैं।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बयान में कहा, “हमारी एक उड़ान तकनीकी खराबी के कारण केरल के कोझिकोड लौट आई। हमने तुरंत ही एक वैकल्पिक विमान का इंतजाम किया, यात्रियों को आराम देने के लिए जलपान की व्यवस्था की और फिर उड़ान रवाना कर दी।”

अधिकारियों के अनुसार, या तो तकनीकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा या फिर यात्रियों की यात्रा पूरी करने के लिए किसी अन्य विमान का इंतजाम किया जाएगा। पहले एयरलाइन प्रवक्ता ने कहा था कि यह एक सुरक्षात्मक कदम था और यात्रियों के लिए दोपहर के समय तक वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने कहा, “तब तक हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए भोजन और पानी जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।”

इससे पहले मंगलवार को हांगकांग से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान के पिछले हिस्से में आग लग गई थी। घटना के दौरान विमान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, और सभी यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित रूप से उतर गए।

यह विमान दो साल पुराना एयरबस मॉडल था, जिसे पहले विस्तारा ऑपरेट करती थी। एयरलाइन के अनुसार, हांगकांग से दिल्ली आ रहे उड़ान AI 315 में, लैंडिंग के तुरंत बाद और पार्किंग के दौरान सहायक विद्युत इकाई (APU) में आग लग गई।

वहीं, कोलकाता की ओर जा रहा एक एयर इंडिया का विमान भी तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर रद्द कर दी गई। इसके अतिरिक्त, भारी बारिश के कारण, कोच्चि से मुंबई जा रहा एयर इंडिया का विमान AI2744 रनवे पर उतरते समय रनवे से बाहर हो गया।

यह भी पढ़े : गाजियाबाद में चल रहे अवैध दूतावास का भंडाफोड़, यूपी STF नोएडा यूनिट ने हर्ष वर्धन जैन को किया गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बाइक पर खड़े होकर किया खतरनाक स्टंट 2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप